twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मुझे यकीन नहीं हो रहा, लोग बाहुबली 2 जैसी गोबर फिल्म देख रहे हैं!"

    केआरके बॉलीवुड के सबके बड़े क्रिटिक हैं। कम से कम उनके हिसाब से। और अब हमेशा ऊटपटांग बोलने वाले इस आदमी ने बाहुबली 2 के बारे में काफी कुछ बोला है। दुख ये है कि कई लोग उनकी बात से सहमत हैं।

    |

    कमाल आर खान वैसे तो ऊटपटांग ही बोलते हैं और इस बार उनका निशाना है बाहुबली 2। फिल्म का रिव्यू करके भी केआरके का मन नहीं भरा तो उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के बारे में कुछ बातें लिखना शुरू की।

    केआरके का कहना है कि बड़ा दुख होता है ये देखकर की बाहुबली 2 जैसी गोबर फिल्म इतनी कमाई कर रही है। अगर ये बाहुबली 1 होती तो मैं काफी खुश होता। लेकिन बाहुबली 2 जैसी फिल्म इतिहास बना रही है, ये दिल दुखा देने वाली बात है।

    krk-baahubali.jpg

    बाहुबली 2 ने ये बात साफ कर दी है कि आपको कोई मुगले आज़म नहीं चाहिए, ऐसी घटिया फिल्म से भी बॉलीवुड में इतिहास बन सकता है। प्रभास ने तो खुद कहा है कि राजामौली को भी अंत आते आते फिल्म बनाने में इंटरेस्ट नहीं रह गया था क्योंकि वो खुद जानते थे कि कितनी बेकार फिल्म बन गई है।

    मेरे हिसाब से तो लोग 3 - 4 बार बाहुबली 2 देखने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें फिल्म समझ में ही नहीं आ पा रही है। फिल्म इतनी खराब है पता नहीं फिर भी क्यों लोग इसके पीछे पागल हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी फिल्म की कमाई से हैरान है।

    केआरके की मानें तो बाहुबली 2 पहली फिल्म का 10 प्रतिशत भी नहीं है। अगर बाहुबली 1 ने उन्हें साउथ की फिल्में देखने पर मजबूर किया था तो बाहुबली 2 ने फिर से उनका विश्वास साउथ फिल्मों से हटा दिया है। हालांकि फिल्म एक सर्कस की तरह है।

    केरआके का कहना है कि मैं इस बात से 100 प्रतिशत सहमत हूं कि सर्कस अच्छा हो या खराब, लोगों का ध्यान ज़रूर खींचता है। वैसे केआरके ही नहीं, कई फैन्स को भी बाहुबली में काफी कमियां दिख रही हैं -

    English summary
    Kamaal R Khan calls Baahubali the conclusion a shit film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X