twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गोविंदा ने कादर खान को कहा पिता, भड़के बेटे सरफराज़, कहा मरने के बाद भी अपने पिता का हाल नहीं पूछा

    |

    कादर खान ने बेटे सरफराज़ ने बॉलीवुड पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में से किसी ने एक फोन कर कादर खान का हाल जानने की कोशिश नहीं की। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर कादर खान को अपने पिता कहने वाले गोविंदा को जमकर लताड़ा। शक्ति कपूर, डेविड धवन और गोविंदा, तीन ऐसे लोग थे जिन्होंने कादर खान के साथ सबसे ज़्यादा काम किया था। 80 और 90 के दशक में ये लोग कादर खान के काफी करीबी कहे जाते थे।

    कादर खान के तीनों बेटे टोरंटो में एक दूसरे के आसपास ही रहते हैं और सरफराज़ का कहना है कि वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि कादर खान के फैन्स ये जानकर बहुत खुश होंगे कि अपने आखिरी समय में वो उन लोगों के आसपास थे जिनसे वो सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते थे।

    kader-khan-s-sons-lashes-at-govinda-and-bollywood-for-faking-their-love-on-social-media

    सरफराज़ ने बताया - मेरे पिता ने हिंदी सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। हम उनकी यादों को संभाल कर अच्छे से रखना चाहते हैं। फिलहाल तो हम सब उनके जाने का मातम मना रहे हैं लेकिन मैं उनके दुनियाभर के फैन्स से ये वादा करता हूं कि हम फिल्म इंडस्ट्री को कादर खान को भूलने नहीं देंगे।

    अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए सरफराज़ ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी कड़वी बातें कहीं। दुर्भाग्य से उनकी बातों में पूरी सच्चाई थी। सरफराज़ ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि किस प्रकार एक शानदार करियर होने के बावजूद, पूरी इंडस्ट्री ने उनके पिता के कनाडा शिफ्ट होते ही उन्हें इग्नोर कर दिया।

    देखिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंन्स के ज़रिए सरफराज़ ने किस तरह निकाला अपना गुस्सा -

    English summary
    Kader Khan's son Sarfaraz Khan hosted a press conference to open up on his father's demise and he called out Govinda for faking closeness with this while In reality GOvinda din't even call to console Kader Khan's family after his demise.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X