twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Alert: "सलमान की ट्यूबलाइट के लिए शाहरूख का इस्तेमाल नहीं किया गया"

    कबीऱ खान ने सलमान खान की ईद रिलीज़ ट्यूबलाइट पर बात करते हुए साफ किया कि फिल्म में शाहरूख खान का किरदार क्यों रखा गया है और इसकी फिल्म को कितनी ज़रूरत थी।

    |

    बॉलीवुड में कैमियो का सीधा सीधा मतलब होता है किसी बड़े से स्टार को फिल्म में लेकर आना और फिर उस कैमियो के चलते पूरी फिल्म की मार्केट वैल्यू बढ़ा देना। इसलिए कैमियो किरदारों का फिल्म से ज़्यादातर कोई लेना देना नहीं होता है।

    इसलिए कबीर खान ने अब शाहरूख खान के ट्यूबलाइट कैमियो पर बात की और बताया कि उन्हें फिल्म में स्टारडम के कारण नहीं बल्कि ज़रूरत के कारण रखा गया।

    kabir-khan-talks-about-shahrukh-khan-s-cameo-in-tubelight

    कबीर ने साफ साफ कहा कि फिल्म का जो किरदार था उसके लिए शाहरूख की बहुत ज़्यादा ज़रूरत थी। इसलिए इसे कैमियो ना कहकर एक ज़रूरी किरदार कहना ठीक होगा।

    वैसे भी शाहरूख के बड़ी बड़ी फिल्मों के ये छोटे छोटे कैमियो शायद ही किसी को याद हों लेकिन ट्यूबलाइट में जो शाहरूख का किरदार है वो लोगों को याद रहने वाला है।

    शाहरूख एक जादूगर के किरदार में नज़र आ रहे हैं और ये हॉलीवुड फिल्म द लिटिल बॉय का रीमेक है। जिन्हें नहीं पता उनकी जानकारी के लिए, लिटिल बॉय बाप बेटे के संबंधों पर आधारित कहानी थी।
    [#AlsoRead: 400 करो़ड़ के लिए आमिर बनने को तैयार सलमान]

    एक दिन दिमाग से थोड़ा कमज़ोर लड़के के पिता युद्ध पर जाते हैं पर वापस नहीं आते और वो निकल पड़ता है अपने पिता को ढूंढने। अब अगर ट्यूबलाइट की बात की जाए तो फिल्म में सलमान और सोहेल भाई बने हैं।

    जानिए फिल्मों के कुछ यादगार कैमियो -

    English summary
    Kabir Khan talks about Shahrukh Khan's cameo in Tubelight and why it is important.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X