twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Paltan trailer: 1967 के भारत चीन युद्ध की धमाकेदार कहानी, जोश भर देगा फिल्म का ट्रेलर

    By Salman
    |

    जैकी श्रॉफ, सोनू सूद और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म पल्टन का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म को जेपी दत्ता ने निर्देशित किया है और फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म पलटन उस पलटन की कहानी है जो चीन के साथ हुई 1967 की जंग में कहीं खोकर रह गई और आज तक गुमनामी में है। इस फिल्म में उस पलटन की कहानी और चीन को सिक्किम से भगाने की गाथा दर्ज है। बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी है।

    इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल हो सकते है आमिर खान, सुनील गावस्कर और कपिल देवइमरान खान के शपथ समारोह में शामिल हो सकते है आमिर खान, सुनील गावस्कर और कपिल देव

    जेपी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर और एलोसी कारगिल से काफी ज्यादा शोहरत पाई थी और इस तरह की फिल्मों में उनका कोई मुकाबला नहीं है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भाषण दिखाया गया है और उसके बाद इसकी कहानी शुरु होती है।

    paltan, jackie shroff, sonu sood, arjun rampal, jp dutta, जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, जे पी दत्ता, पलटन

    बता दें कि चीन ने 1962 में भारत पर हमला कर दिया था और उसके बाद ये युद्ध काफी समय तक चला था। इस युद्ध में भारत के कई सैनिक शहीद हुए थे।

    उसके ठीक 5 साल के बाद 1967 में फिर से चीन ने भारत पर हमला किया और सेना के वीर जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

    बता दें कि इस वीरगाथा को कोई नहीं जानता पर इस फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ आपको उन शहीदों की भी याद आएगी जो उस समय पर शहीद हुई थे और भारत मां की रक्षा की थी।

    English summary
    JP dutta's upcoming film Paltan trailer release today. Jackei shroff, Arjun rampal and Sonu sood will play lead role.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X