twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    देखें तस्‍वीरें, जिया खान: कम समय में ही पहचान बनाई

    |

    मुंबई। बालीवुड की युवा अभिनेत्री ने एक चमकदार करिअर की संभावनाओ के बीच ही दुनिया को अलविदा कह दिया। जिया खान मात्र 25 वर्ष की ही थी। वह अपने मां के साथ मुंबई के संगीत सागर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में रहती थी। अपने छोटे से करियर में ही जिया को राम गोपाल वर्मा जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका तो मिला ही, उन्‍होने अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया।

    जहां एक अच्‍छा रोल पाने के लिए अभिनेत्रियां लंबे समय तक इंतजार करती रहती हैं, वहीं जिया को अच्‍छे मौके मिले लेकिन फिर भी उन्‍होने आत्‍महत्‍या क्‍यों की? हालांकि आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी तो पता नहीं चल सका है, पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अवसादग्रस्‍त थी, जिसके कारण उन्‍होने इतना बड़ा कदम उठाया। खैर पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनके ब्‍वायफ्रेंड से पूछताछ कर रही है।

    मनोचिकित्‍सक जिया द्वारा किये गये ट्वीट का विश्‍लेषण कर रहे हैं। यह घटना चमकदार ग्‍लैमर की दुनिया के पीछे के डरावने सच का बयान करती है। जहां की व्‍यावसायिकता में किसी के पास भी वक्‍त नहीं हैं। इस घटना के साथ जिया उन अभिनेत्रियों में शामिल हो गयी, जिनके जीवन का अंत रहस्‍यमयी परिस्थितियों में ही हो गया। इसके पहले अस्‍सी के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री परवीन बॉबी की मृत्‍यु के बारे में काफी बाद में ही पता चला। वह मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत अवस्‍था में पायी गयी थी। बताया जाता है कि वह अकेलेपन और डिप्रेशन की शिकार थी।

    जिया खान का जन्‍म 20 फरवरी 1988 को अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में हुआ था। उन्‍होने 2007 में अमिताभ बच्‍चन के साथ 'निशब्‍द', 2008 में आमिर खान के साथ गजिनी और 2010 में अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में काम किया।

    English summary
    Actress Jiah Khan committed suicide in her flat in Mumbai. She made her place in bollywood in a very short span of time. Read her journey here.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X