twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं 'कबीर सिंह' ट्रेंड का हिस्सा नहीं बनना चाहता, कुछ अलग करना पसंद करूंगा- जॉन अब्राहम

    |

    बैक टू बैक बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन रहे जॉन अब्राहम अब अपनी फिल्मों में कंटेंट का खास ख्याल रखते हैं। करियर के शुरुआत में जहां जॉन बॉलीवुड एक्शन मसाला फिल्मों में ज्यादा नजर आए, अब वह विषय प्रधान फिल्मों के निर्माण पर ध्यान दे रहे हैं। अपनी फिल्मों पर बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि अब वह अच्छे कॉन्टेंट पर ही काम करना चाहते हैं और उनका मानना है कि उनके आइडिया फिल्म के बजट से ज्यादा बड़े होते हैं।

    बॉलीवुड में चल रहे साउथ फिल्मों की रीमेक ट्रेंड पर जॉन ने कहा- कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद मुझे अंदाजा था कि साउथ फिल्मों की रीमेक बनाने के लिए यहां होड़ लग जाएगी। लेकिन मैं इस ट्रेंड का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। इसके बजाए मैं कुछ अलग करना पसंद करूंगा।

    John Abraham

    साथ ही उन्होंने कहा, मेरे पास बहुत ज्यादा बड़े बजट की फिल्मों का ऑप्शन नहीं है। इसीलिए मैं अपने कंटेंट को मजबूत करने की कोशिश करता हूं। और जब मैं इस तरह की कंटेंट बनाता हूं तो कोई बजट उसे मैच नहीं कर सकता। मेरे आइडिया फिल्म के बजट से ज्यादा बड़े होते हैं।

    जॉन की पिछली फिल्म 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म ने 98 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। खास बात है कि बाटला हाउस अक्षय कुमार की मिशन मंगल से क्लैश हुई थी। अक्षय के साथ फिल्म करने की बात पर जॉन ने कहा- मेरी इच्छा है कि फिल्म 'गरम मसाला' का सीक्वल बनाया जाए, मुझे लगता है कि लोग बहुत एन्जॉय करेंगे।

    फिलहाल जॉन कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगे जिसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, अरशद वारसी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा जॉन ने हाल में 'सत्यमेव जयते 2' की भी घोषणा की है जो 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

    BOX OFFICE: ऋतिक- टाइगर की 'वॉर' का धमाकेदार कलेक्शन, 3 दिनों में 100 करोड़ पार!BOX OFFICE: ऋतिक- टाइगर की 'वॉर' का धमाकेदार कलेक्शन, 3 दिनों में 100 करोड़ पार!

    English summary
    John Abraham says, after Kabir Singh’s success, I am sure there will be a whole lot of flights that will go towards south India. But I don’t think I’d follow that trend.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X