twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    टाईगर की एंट्री रोक जिस्म 2 ने पाकिस्तान में कमाए 62,000 डॉलर

    |

    Jism 2
    बैंगलोर। पाकिस्तान में सलमान खान की 'एक था टाईगर' की एंट्री तो रोक दी गई लेकिन सन्नी लियोन की एंट्री बड़े ही धमाकेदार हुई। रीलीज के पहले ही तीन दिनों में 'जिस्म 2' ने कुल 62,000 डॉलर की कमाई की और साथ ही सन्नी ने पाकिस्तान में भी अपनी फैन फोलोइंग बढ़ा ली।

    सन्नी लियोन जो की एक इंडो अमेरिकन पोर्न स्टार हैं ने पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म ने रीलीज होने से पहले ही देश भर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। इस लोगप्रियता का पूरा श्रेय जाता है फिल्म के बोल्ड प्रदर्शन को। सबसे पहले तो फिल्म के पोस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरीं। उसके बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से खफा निर्देशक पूजा भट्ट ने जब जिस्म 2 के ओरितजनल प्रोमो ट्वीटर पर डाले तो इंटरनेट पर ही फिल्म को काफी प्रचार मिला।

    जिस्म 2 ने रिलीज होने के पहले ही हफ्ते में काफी अच्छा बिजनेस किया। पहले ही दिन जिस्म 2 ने कुल 7.50 करोड़ का बिजनेस किया और पहले हफ्ते में कुल 20.50 करोड़ की कमाई करके फिल्म ने खुद को एक सफल फिल्म घोषित कर दिया। फिल्म में मुख्य किरदारों में सन्नी लियोन, रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह थे। रणदीप हुड्डा के साथ सन्नी ने कई इंटिमेट और किसिंग सीन्स किये थे जो की दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में काफी मददगार साबित हुए। लेकिन फिल्म को देखने के बाद काफी लोगों ने शिकायत की कि फिल्म का प्रचार करने में जिन सीन्स का प्रयोग किया गया था वो सीन्स फिल्म्स में थे ही नहीं।

    फिल्हाल ईद के मौके पर पाकिस्तान में जिस्म 2 को रिलीज किया गया जो की फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। पहले ही वीकेंड तक फिल्म ने कुल 62,000 डॉलर कमाए जो की फिल्म की सफलता के लिए और भी बेहतर है।

    English summary
    Sunny Leone's movie Jism 2 has earned 62,000 dollar in its very first week in Pakistan. While Salman Khan's Ek tha Tiger was rejected by Pakistan Jism 2 was released on Eid.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X