twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्‍लैकबेरी Z-10 से परेशान थीं जिया खान

    |

    मुंबई। महज 25 साल की उम्र में जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लेने वाली अभिनेत्री जिया खान काफी महीनों से डिप्रेशन में थीं। पुलिस का मानना है कि लंबे समय तक का अवसाद, बॉलीवुड से खत्‍म होता करियर और निजि जिंदगी उथल-पुथल के चलते जिया खान ने खुदकुशी कर ली। इसी बीच एक और बात सामने आ रही है कि जिया खान अपने ब्‍लैकबेरी फोन से परेशान थी। पिछले 19 मार्च को ही उन्‍होंने ब्‍लैकबेरी का लेटेस्‍ट मॉडल Z-10 खरीदा था।

    फोन खरीदने के कुछ ही समय बाद उस इसके कॉम्‍प्‍लीकेटेड ऑपरेशंस से तंग आ चुकी थी। इस बात का खुलासा जिया खान ट्वीटर अकाउंट से हुआ है। उन्‍होंने 19 मार्च को ही अपने इसी फोन से ट्वीट किया था कि ब्‍लैकबेरी Z-10 का इस्‍तमाल करना आसान नहीं है। मैं अपने की-बोर्ड को मिस कर रही हूं। मालूम हो कि ब्‍लैकबेरी Z-10 टच स्‍क्रीन फोन है और इससे पहले जिया खाना की-पैड वाला मॉडल यूज करती थीं।

    इसके 6 दिनों बाद यानी कि 25 मार्च को जिया खान ने फोन के संबंध में ही दोबारा ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा था कि मैं अपने फोन से नफरत करती हूं। उस दिन (25 मार्च) किये गये अगले दो ट्वीट सिर्फ और सिर्फ फोन के बारे में ही थे। पहले में ब्लैकबेरी को चेतावनी और नसीहत दी गई कि मैं इस फोन के चलते ठीक से ट्वीट नहीं कर पा रही हूं। कंपनी को इसमें सुधार करना चाहिए। फिर उन्होंने बाकायदा ऐलान किया कि ब्लैकबेरी Z-10 अब तक का सबसे घटिया फोन है।

    उसके बाद 20 अप्रैल को जिया ने एक बार फिर अपने फोन को कोसते हुए ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा था कि इस महान ब्‍लैकबेरी के चलते कई ट्वीट अपने आप ही पोस्‍ट हो गये हैं। जिया ने ये ट्वीट इसलिये किया था कि क्‍योंकि उनके पिछले दो ट्वीट में सिर्फ इंग्लिश लेटर पी पोस्ट हुआ था और दूसरे में इंग्लिश वर्ड वर। उसके बाद जिया खाना ने एक ट्वीट किया कि फोन खरीदने के बाद एक माह बाद ही उन्‍होंने फोन तोड़ दिया।

    English summary
    Just watch the tweets of Jiah Khan, it will clearly show that she was also tensed with her new Blackberry Z-10 phone.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X