twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जिया खान सुसाइड केस- सूरज को हाईकोर्ट से मिलेगी राहत!

    |

    जिया खान के सुसाइड मामले में फंसने वाले आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने अब हाईकोर्ट से शऱण मांगी है। एक के बाद एक सूरज पंचोली के बचने के सभी रास्ते बंद होते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में सूरज पंचोली को बचाने के लिए उनका परिवार हर एक मुनासिब कोशिश कर रहा है। सूरज पचोली पर हाल ही में 23 जून को मुंबई के सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सूरज पंचोली को जमानत नहीं मिल सकती। साथ ही सूरज पंचोली को अब 27 जून तक पुलिस की हिरासत में ही रहने का आदेश दिया है। लेकिन आदित्य पंचोली भी हार ना मानते हुए अपनी तरफ से हर उस जगह जाकर कोशिश कर रहे हैं कि उनके बेटे को जमानत मिल जाए।

    सूरज पंचोली का बॉलीवुड करियर भी अब दांव पर लगा हुआ है। अगर सूरज पंचोली को इस केस से राहत नहीं मिली तो मुनासिब है कि सूरज का करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाए। सूरज पंचोली की मां जरीना वाहब लगातार यही कह रही हैं कि उनके बेटे सूरज ने किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है। और उन्हें बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है। हालांकि सूरज ने खुद ये बात कबूली है कि उन्होंने जिया खान के साथ मारपीट की थी। लेकिन जब उनकी बहन सना उनसे मिलने जेल पहुंची थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने एसा कुछ भी नहीं किया है।

    सूरज पंचोली को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खुलकर सामने आ रहे हैं। कुछ ने तो सूरज को दोषी ठहराया है जबकि कुछ का कहना है कि सूरज पंचोली को बेवजह ही इस मामले में दोषी ठहराया जा रहा है। आइये जानते हैं कि जिया खान सुसाइड केस में किस तरह सूरज पंचोली का नाम शामिल हुआ।

    English summary
    Sooraj Pancholi's family put a bail plea in High Court. Soorajh Pancholi's bail plea was rejected by Mumbai Session Court on 23rd June. Now Sooraj Pancholi's family moved to High Court for for the bail. Sooraj is in judicial custody for being involved in Jiah Khan suicide case.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X