twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तालिबान की तुलना आरएसएस से करने पर फंसे जावेद अख्तर? ठाणे कोर्ट से मिला नोटिस!

    |

    मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को लेकर मशहूर है कि अपने बयानों के चलते वो अक्सर खबरों में रहते हैं लेकिन कई बार ये उल्टा भी हो जाता है और उनपर केस तक दर्ज हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है मुंबई के थाणे में जहां उनपर केस किया गया है। दरअसल जावेद अख्तर पर ये मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि आरएसएस के एक ऐक्टिविस्ट विवेक चंपनेकर किया है।

    आर्यन की गोद में बैठकर गेम देखते नजर आए अबराम, शाहरुख खान ने बेटों की तस्वीर पर किया रिएक्ट!आर्यन की गोद में बैठकर गेम देखते नजर आए अबराम, शाहरुख खान ने बेटों की तस्वीर पर किया रिएक्ट!

    मजेदार बात ये है कि मानहानि का केस उन्होने जावेद अख्तर पर किया है और इस हर्जाना सिर्फ 1 रुपया ही मांगा गया है। उनका आरोप है कि जावेद अख्तर ने अपने बयान में आरएसएस की तलुना तालिबान से की थी जो कि गलत है।

    javed akhtar, जावेद अख्तर

    बता दें कि जावेद अख्तर ने जब ये बयान दिया था तब वो एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे। जावेद अख्तर तालिबान और आरएसएस की तुलना करते हुए कहा था कि.. 'तालिबान एक इस्लामिक देश चाहता हैं। ये लोग यहां हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।'

    लेकिन एक बात ये भी साफ है कि इस पूरे बयान में जावेद अख्तर ने कहीं भी आरएसएस का नाम नहीं लिया था। लेकिन शिकायतकर्ता के वकील ने कोर्ट मं कहा है कि जावेद अख्तर ने आरएसएस का अपमान किया है।

    जावेद अख्तर को फिलहाल एक नोटिस जारी कर दिया गया है। अब देखना ये है कि इस केस की सुनवाई कब तक होती है और इसपर क्या नतीजा निकलकर आता है। जावेद अख्तर भारतीय राजनीति में काफी एक्टिव हैं और अपनी बातें वो अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से कहते हुए नजर आते रहते हैँ।

    English summary
    Bollywood Writer Javed Akhtar get notice from Thane Court as he compare Taliban with RSS! Fans speaks on his support now.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X