TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सोनू निगम के बाद अब जावेद अख्तर ने धार्मक स्थलों पर लाउडस्पीकर को बताया गलत

लगभग एक साल पहले जब सोनू निगम ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ कहा था तो अच्छी खासी कंट्रोवर्सी हुई थी लेकिन अब बॉलीवुड के एक और सेलिब्रिटी ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के खिलाफ आवाज उठाई है और कहा है। जी हां ये सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि जावेद अख्तर हैं जो अपने विचारों को बेबाक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं।
जावेद अख्तर ने लिखा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मैं सोनू निगम और उन सभी से पूरी तरह सहमत हूं जिनका मानना है कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए। साथ ही ना सिर्फ मस्जिद बल्कि रिहायशी इलाकों में स्थित किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं होना चाहिए।'
आपको बता दें कि जावेद अख्तर का ये ट्वीट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों जावेद अख्तर के इस ट्वीट का सर्मथन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे नहीं पसंद कर रहे हैं।आपको बता दें कि हाल में ही अजान को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से सोनू निगम के बारे में महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने पुलिस को बताया है कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों से सोनू निगम की जान को खतरा है और इस वजह से पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने अपने बयान में ये भी कहा था कि सोनू निगम के ऊपर सार्वजनिक जगहों पर या इवेंट में हमला किया जा सकता है।
पिछले साल हुए इस विवाद की वजह से सोनू निगम को अपना ट्विटर अकाउंट बंद तक करना पड़ा था। सोनू निगम के खिलाफ फतवे जारी हुए थे। यहां तक कि उन्हें सिर मुंडाने की चुनौती भी दी गई थी और सोनू निगम ने ऐसा किया भी था।