twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड में दिल्‍लीवासी लगायेंगे जैकपॉट पे जैकपॉट

    By Ajay Mohan
    |

    नई दिल्‍ली। सिनेमा इंडिया 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही पहली फिल्म जैकपॉट पे जैकपॉट जिसका र्निदेशन दिल्ली रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार दीपक ओचाने ने किया है बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए तैयार है। दीपक ओचाने थियेटर और मीडि़या के क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों से सक्रिय है। इन्होंने बतौर अभिनेता कई जाने माने निर्देशक जैसे सतीश कौशिक, अनिल चैदार, आंनद वर्धन, एनएस डीद्ध के साथ काम किया है। इसके अलावा इन्होंने सतीश कौशिक, अनु कपूर, अनुपम खेर, पकंज कपूर, शाहरूख खान, ओम पुरी जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ सह-निर्देशक काम किया है।

    इन्होंने नाटकों, रेडियो और टीवी धारावाहिकों का भी निर्देशन किया है। नैनज्योति, सावित्री, कुमारसम्भव, अंासू, छाया, आदि डी.डी. पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिकों में से एक है। इन्होंने नाटकों को भी निर्देशित किया है जो ढाई अक्षर प्रेम के, खज़ाना, बीवियों का मदरसा, सूर्य की अन्तिम किरण आदि है। सूर्य की अन्तिम किरण को 2002 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के अंतराष्ट्रीय रंगमंच समारोह में खूब सराहना मिली थी।

    Jackpot

    'जैकपॉट पे जैकपॉट' की फिल्म का संगीत कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज़ से सजाया है। जो सा रे गा मा पा के विजेता देबोजीत सिहं, पंजाब की मशहूर आवाज़ प्रीत हरपाल सिहं और अमेरिका की गायक अनीता लार्चे है। 'जैकपॉट पे जैकपॉट' की शूटिंग सिंगापुर, एम्सटरडेम, कसौली और दिल्ली के कई नामचीन बार और रेस्तरां में हुई है।

    इस फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार दिल्ली के है। जिनमें से कई दिल्ली के जाने माने रंगमंच एन.एस.डी. से जुड़े है साथ ही साथ फिल्म के लेखक से लेकर सपांदक, टेक्नीशियन सभी दिल्ली के हैं। कुछ दिन पहले हुए एक समारोह जिसमें फिल्म जगत की प्रसिद्व हस्तियां जैसे अनुपम खेर, सतीश कौशिक, करन राज़दान तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दीश्रित ने भी शिरकत की। जिसमें इस बात पर विचार किया गया कि दिल्ली में भी मुबंई की तरह फिल्मी जगत बनाया जाए। जिससे नए प्रतिभाशाली कलाकारों को ज़्यादा से ज़्यादा अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले। दीपक ओचाने ने इस दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया है। हो सकता है दीपक ओचाने की इस पहल से दिल्ली वालों को अपना पहला फिल्मी जगत जल्दी ही मिल जाए।

    English summary
    Delhi based production house Cinema India 18 motion pictures is all set to turn Boxoffice ablaze with their debut movie “Jackpot pe Jackpot” introducing Atul, Eesha, Amit and Rachita directed by Deepak Ochaney.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X