twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जैकी श्रॉफ को अमेरिका ने इंटरनेशनल अवॉर्ड से किया सम्मानित, वजह है ये फिल्म

    |

    बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम ही कलाकार है जिनके अभिनय और उनके अंदाज को याद किया जाता है और उनका उनको सभी से अलग करता है। ऐसे स्टार की आवाज भीड़ में भी लोग पहचान लेते है। हिंदी सिनेमा ने एक से बढ़कर एक सुपरस्टार इस इंड्स्ट्री को दिए है वो हमेशा हमारे दिलो में जिंदा रहेगे।

    आमिर खान ने अपने बर्थडे में किया खुलासा, श्रीदेवी को देखकर नर्वस हो गए थे आमिरआमिर खान ने अपने बर्थडे में किया खुलासा, श्रीदेवी को देखकर नर्वस हो गए थे आमिर

    अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले और अपने खास टपोरी अंदाज के लिए प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ की आज हम बात कर रहे है। जैकी श्रॉफ जब तक फिल्मों में रहे हमेशा से चर्चा में रहे और फिल्मों से दूर जाने के बाद भी वो लोगों में खासे लोकप्रिय है।

    Jackie shroff, जैकी श्रॉफ

    बता दें कि जैकी श्रॉफ को लोग जग्गू दादा कहकर बुलाते है और उनके बोलने का अंदाज तो सबको बेहद पसंद है। मुंबई के किसी टपोरी की तरह बोलना का उनका स्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। बता दें कि हाल ही में जैकी श्रॉफ को एक इंटरनेशनल सम्मान से सम्मानित किया गया है।

    बता दें कि जैकी को ये अवॉर्ड उनकी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक शॉर्ट फिल्म के लिए मिला है। आपको बता दें कि उनकी एक शॉर्ट फिल्म शून्यता के लिए अमेरिका का लॉस एंजिलिस में उनको बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म के सम्मान से नवाजा गया है। शून्यता को निर्देशक चिंतन शारदा ने निर्देशित किया था।

    बता दें कि ये शॉर्ट फिल्म 6 सबसे अच्छी शॉर्ट फिल्मों मे शामिल हो चुकी थी जो कि अमेरिका में दिखाई गई थी। इसके बाद से इस फिल्म को अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया। एक हफ्ते तक इस फिल्म को टिकट लेकर दिखाया गया और बाद मे फिल्म से प्रभावित होकर जजों ने इस फिल्म को बेस्ट करार दे दिया।

    आपको बता दे कि जग्गू दादा की इस फिल्म के लिए ये सम्मान समारोह माह के शुरुआत 3 मार्च को रखा गया था और इसके लिए 1000 डॉलर की नकद धनराषि भी प्राप्त हुई थी। फिल्म काफी अच्छी है और इस सम्मान को मिलने की वजह से फिल्म के डायरेक्टर शारदा काफी खुश है।

    इस सम्मान के लिए सभी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस फिल्म को इतना सम्मान मिलना उनके लिए किसी गर्व से कम नहीं है। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने जैकी श्रॉफ का भी आभार व्यक्त किया। इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात आपको बता दें कि फिल्म अधिकतर रात में ही फिल्माई गई है जो कि इसको काफी अलग बनाती है।

    English summary
    this is first time when Jackie shroff gets international award for best film in America for short film Shoonyata. Chintan sharda is director of this short film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X