twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्मी सितारों को मिल रहा जरूरत से ज्‍यादा पैसा: ओम पुरी

    |

    om puri
    अभिनेता ओम पुरी ने किसी भी फिल्म की सफलता उसकी कहानी पर निर्भर रहने का दावा करते हुए कहा है कि उन्हें यह बात बहुत बेतुकी लगती है कि फिल्म के कलाकार फिल्म के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा ले जाते हैं।

    पद्मश्री से सम्मानित 61 वर्षीय अभिनेता ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा, अभिनेताओं को फिल्म का जितना हिस्सा मिलता है यह बेतुका है। यदि कोई भी अभिनेता किसी भी फिल्म को सफल बना सकता है तो ऐसा क्यों होता है कि उनकी कुछ फिल्में असफल हो जाती हैं?

    ऐसा सभी अभिनेताओं के साथ होता है चाहे वह शाहरुख खान हो या सलमान खान। उन्होंने कहा कि फिल्में टीम कार्य का परिणाम होती हैं। इसकी सफलता में उसके निर्देशकों, कैमरामैन और तकनीशियनों का सहयोग होता है। उन्होंने कहा कि हाल में काफी प्रचार के बावजूद शाहरुख अभिनीत फिल्म रावन केवल कमजोर कथानक के कारण ही उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी।

    उन्होंने कहा, फिल्म में सबसे बड़े कलाकार थे और तकनीकी रूप से फिल्म लाजवाब थी। लेकिन वह देश की कल्पनाओं पर खरी नहीं उतरी। उसका कथानक कमजोर था। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड के फिल्म निर्माता फिल्म के कथानक को प्रथम वरीयता देते हैं।

    English summary
    Om Puri has said that he finds it ridiculous that stars walk away with the biggest share of a project's budget.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X