Just In
- 2 hrs ago
संजय लीला भंसाली की फिल्म में 2 नए चेहरे, पूनम ढिल्लों के बेटे करेंगे डेब्यू,देख लीजिए फर्स्ट लुक
- 3 hrs ago
एकता कपूर इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाली बनी एकमात्र महिला!
- 4 hrs ago
हिना खान की गॉर्जियस तस्वीरों ने बनाया दीवाना, लाखों लोगों ने किया लाइक!
- 4 hrs ago
अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया और नव्या नवेली की तस्वीर, बचपन से अब तक इतनी बदल गईं हैं सब- PICS
Don't Miss!
- News
टूटने की कागार पर किसानों का आंदोलन, कृषि मंत्री से मिलने के बाद दो और संगठनों ने खत्म किया धरना
- Sports
IND vs ENG: चेन्नई के मैदान पर 35 सालों से अजेय है भारतीय टीम, जानें कैसा है रिकॉर्ड
- Education
GATE 2021 Guidelines In Hindi: IIT बॉम्बे ने गेट 2021 परीक्षा दिशानिर्देश जारी किए, इनके बिना नहीं होगी एंट्री
- Automobiles
MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें
- Finance
शेयरों से कमाई : मिलेगा 36 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न, जम कर बरसेगा पैसा
- Lifestyle
ज़रीन और अमायरा ने एयरपोर्ट लुक में अपने स्टाइल को किया फ्लॉन्ट
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
सलमान की ईद खाने वाली थी ये सनी देओल की फिल्म अब हो गई डिब्बाबंद, कभी नहीं होगी रिलीज़!
सनी देओल की एक फिल्म भैय्याजी सुपरहिट पिछले सात या आठ साल से चल रही है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और प्रीती ज़िंटा है। और फिल्म पिछले साल ईद से रिलीज़ हो रही है।
फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने पिछले साल कहा था कि ट्यूबलाइट से भिड़ने पर उन्हें शायद फायदा ही हो। वैसे भी वो सलमान से भिड़ने में कोई डर नहीं महसूस करते हैं। लेकिन अभी तक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है।
कुछ समय पहले खबर थी कि आखिरकार फिल्म 14 सितंबर को रिलीज़ हो रही है लेकिन अब एक बार फिर ये फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है और माना जा रहा है कि अब ये फिल्म डिब्बाबंद हो जानी चाहिए। कम से कम प्रोड्यूसर को नुकसान की थोड़ी भरपाई ही हो जाए।
[सनी देओल का गुस्सा जमकर शाहरूख खान पर फूटा, हुई घमासान FIGHT!]
अब ये फिल्म रिलीज़ करने का कोई फायदा नहीं है। भैय्याजी सुपरहिट में सनी देओल दो रोल में दिखाई देंगे - एक गांव का और दूसरा एक एक्टर का। फिल्म में अरशद वारसी डायरेक्टर के रोल में होंगे। वहीं फिल्म में दो हीरोइनें हैं - प्रीती ज़िंटा और अमीषा पटेल।
ये फिल्म पिछले साल ट्यूबलाइट से क्लैश होने वाली थी। तब फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है कि सनी जी का इससे कोई लेना देना नहीं है। फिल्म की रिलीज़ की ज़िम्मेदारी मेरी है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सलमान खान के साथ बैठकर बात करूं और इस क्लैश का हल निकालूं।
[बैक 2 बैक रिलीज़ हुए दो शानदार POSTER, 2018 के दो और छोटे छोटे धमाके]
बहरहाल अब उम्मीद यही है कि फिल्म डिब्बाबंद हो जाएगी। देखिए बॉलीवुड की उन फिल्मों की लिस्ट जो केवल अनाउंस हुईं लेकिन अब तक बनी नहीं -

रोमियो अकबर वाल्टर
रोमियो अकबर वाल्टर को पहले सुशांत सिंह राजपूत ने पोस्टर शूट के बाद छोड़ दिया। इसके बाद जॉन अब्राहम ने फिल्म साइन की लेकिन स्क्रिप्ट काफी हद तक राज़ी जैसी थी। इसलिए फिलहाल ये फिल्म बंद हो चुकी है।

राम लखन रीमेक
रोहित शेट्टी की इस फिल्म के लिए बॉलीवुड का हर नाम सामने आया लेकिन फिर ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई। रोहित शेट्टी ने बताया कि हर कोई केवल लखन बनना चाहता था। राम कोई नहीं बन रहा था।

दबंग 3
सलमान खान की दबंग 3 हर साल ईद पर रिलीज़ होने वाली होती है लेकिन सच्चाई यही है कि फिलहाल फिल्म पर कोई काम ही नहीं चल रहा है।

सन्स ऑफ सरदार
अजय देवगन ने फिल्म अनाउंस की और पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया। उसके बाद इस फिल्म के बारे में कोई बात नहीं हुई। तब तक जब तक सलमान खान - करण जौहर ने अक्षय कुमार को लेकर इसी विषय पर फिल्म बनानी शुरू कर दी।

क्रैक
फिल्म रूस्तम की रिलीज़ के बाद ही अनाउंस हुई और इस साल इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन फिलहाल माना जा रहा है कि फिल्म डिब्बाबंद हो चुकी है।

मुन्नाभाई चले अमरीका
राजकुमार हिरानी और फिल्म की कास्ट कंफर्म कर चुकी है कि फिल्म बन रही है। लेकिन ये बात दो साल पहले कंफर्म हुई थी। तब से अब तक फिल्म के बारे में सिर्फ बातें ही होती हैं। फिल्म का एक टीज़र काफी सालों पहले आया था लेकिन फिर संजय दत्त को जेल हो गई।

एके Vs एसके
अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट के साथ जो हुआ, उसी पर एक फिल्म बनाने की सोची। फिल्म का नाम रखा गया एके Vs एसके, फिल्म में शाहिद कपूर फाइनल हुए। और फिर फिल्म डिब्बाबंद हो गई।

शुद्धि
करण जौहर की ये फिल्म ना जाने कितनी बार अनाउंस होती है, बंद होती है। फिर दोबारा अनाउंस होती है। लेकिन फिल्म के बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता।

किक 2
साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के बारे में काफी बातें कीं। लेकिन फिल्म के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। बस फिल्म बन रही है और 2019 में रिलीज़ हो रही है, सबको यही पता है।

कृष 4
फिल्म अनाउंस हो चुकी है और माना जा रहा है कि दीवाली 2020 पर रिलीज़ होगी। अब देखना है कि फिल्म रिलीज़ होती भी है या नहीं।

डॉन 3
शाहरूख खान की ये फिल्म कई बार चर्चा में आती है लेकिन कभी फरहान अख्तर कहते हैं कि फिल्म नहीं बन रही है, कभी फिल्म बनने लग जाती है।

हेरा फेरी 3
फिल्म अनाउंस हुई, पोस्टर लॉन्च हुआ और फिर एक एक करके फिल्म से हर स्टार ने टाटा बाय बाय कर लिया। ताज़ा रिपोर्ट ये थी कि अमजद खान इस फिल्म को बनाएंगे अक्षय कुमार को लेकर ही।