twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ओरिजनल नहीं, क्या इस कहानी पर आधारित पर करण जौहर की 'कलंक'?

    |

    करण जौहर की फिल्म कलंक का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। पहले टीजर से ही फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, खासकर अपनी कहानी को लेकर, जो कि काफी दिलचस्प लग रही है। करण जौहर ने कहा है कि कलंक की कहानी पर उन्होंने पिछले 15 सालों से काम किया है। लेकिन देखने वाली बात है कि फिल्म की कहानी उपन्यास What the Body Remembers से काफी मिलती जुलती है।

    ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसे सुपरस्टार अजय देवगन ने किया सीधे रिजेक्टब्लॉकबस्टर फिल्में जिसे सुपरस्टार अजय देवगन ने किया सीधे रिजेक्ट

    इस किताब की कहानी इस तरह है- एक युवती है रूप, जिसके मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता गहरे कर्ज में डूबा है। ऐसे में उसकी शादी एक अमीर सिख जमींदार से हो जाती है, जिसकी पहले से ही एक शादी हो चुकी है। सरदारजी की पहली पत्नी सत्या से उन्हें कोई बच्चा नहीं हो पाया, जिस वजह से वह दूसरी शादी करते हैं। रूप महसूस करती है कि उसमें और सत्या में कई समानता है और वो अच्छे दोस्त बन सकते हैं। लेकिन इन दोनों की दोस्ती काफी ताने बाने लिये आती है। इधर भारत आजादी की लड़ाई भी लड़ रहा है.. और इसके बीच सरदारजी अपनी जगह बचाए रखने की कोशिश करते हैं।

    Kalank

    अब आप इस कहानी को कलंक से जोड़कर देंखे तो काफी कुछ एक जैसा प्रतीत होगा। जबकि करण जौहर ने कलंक की घोषणा करते सोशल मीडिया पर लिखा था- 'एक फिल्म जो मेरे दिल और दिमाग में 15 साल पहले पैदा हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिस पर मैं पूरी तरह से विश्वास करता हूं, मेरे पिता ने जाने से पहले जिस पर काम किया था वो आखिरी फिल्म.. इस फिल्म को देखना उनका सपना था, मैं उनके सपने को पूरा नहीं कर सका, जिससे मेरी आत्मा टूट गई थी, लेकिन आज उनकी इच्छा को सेल्युलाइड के साथ एक रिश्ता मिला है।

    रिश्तों और शाश्वत प्रेम की कहानी को एक आवाज मिल गई, यह फिल्म अभिषेक वर्मन ने गढ़ी और विजुअलाइज की है और वह फिल्म कलंक है! 40 के दशक को दिखाती इस फिल्म का दिल यहीं है। मैं उत्साहित हूं, इस बारे में चिंतित और भावुक हूं। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्यार के रास्ते पर हमारे साथ शामिल होंगे।

    लेकिन कहीं भी करण जौहर ने कलंक की कहानी इस किताब पर आधारित होने की बात नहीं की। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के निर्माता इस किताब को क्रेडिट देते हैं या नहीं। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर का है इंतजार।

    English summary
    Is Karan Johar's Kalank inspired by the book What the Body Remembers written by Shauna Singh Baldwin?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X