twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार को 400 करोड़ का JHATKA और सीधा आमिर - रणबीर को दो टूक चैलेंज

    |

    अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म गोल्ड का प्रमोशन कर रहे हैं और इस दौरान बेबाक बातें बोल भी रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने बायोपिक पर तीर छोड़ते हुए कहा कि बायोपिक असली हीरो पर बननी चाहिए। रील के हीरो और रियल हीरो में काफी अंतर होता है। ज़ाहिर सी बात है कि उनका सीधा निशाना था रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक।

    इसके बाद हाल ही में उनसे पूछा गया कि मुगल बायोपिक में कौन उन्हें रिप्लेस कर सकता है तो उनका सीधा जवाब था कोई नहीं। मुझसे बेहतर मुगल बायोपिक कोई नहीं कर सकता। अब दरअसल, ये सारा गुस्सा केवल इसलिए है कि मुगल बायोपिक के लिए आमिर खान ने लगभग रणबीर कपूर को फाइनल कर लिया है।

    is-akshay-kumar-upset-as-ranbir-kapoor-replaced-him-aamir-khan-s-mogul

    ये तो सबको पता है कि मुगल बायोपिक अब आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर गुलशन कुमार का किरदार निभाएं। सारी बातें बस रणबीर कपूर की फीस पर आकर अटकी हुई है। अब ज़ाहिर सी बात है कि मुगल बायोपिक कम से कम 300 करोड़ी बॉक्स ऑफिस धमाका है। फिल्म के लिए सलमान से लेकर आमिर तक के नाम पर चर्चा थी।
    [अक्षय कुमार का हर स्टार को दो टूक चैलेंज]

    भूषण कुमार ने साफ किया था कि वो इस फिल्म के लिए अक्षय से बड़ा स्टार लाएंगे और वो बड़ा स्टार रणबीर कपूर है, शायद यही दिक्कत की बात हो चुकी है। लगातार बन रही बायोपिक फिल्मों पर अक्षय ने साफ कहा कि बॉलीवुड का हमेशा का फॉर्मूला है। एक चीज़ चल जाती है तो फिर सब वही बनाने लग जाते हैं।जितनी बायोपिक फिल्में बन रही हैं इनमें से दो चार को फ्लॉप होन दीजिए, सब अपने आप लाइन पर आ जाएंगे।

    अब अगर आपने ध्यान नहीं दिया हो तो इस समय सलमान खान को छोड़कर हर सुपरस्टार बायोपिक फिल्में कर रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार का ताना किसकी तरफ था और वो किस फिल्म के फ्लॉप होने की आशंका जता रहे थे पता नहीं।
    [TRAILER: इम्तियाज़ अली फिर लेकर आए हैं प्यार में पागल लैला मजनू]

    बहरहाल, फिलहाल तो अक्षय का सारा गुस्सा केवल रणबीर और मुगल बायोपिक की तरफ इशारा कर रहा है। लेकिन ये तो सत्य है कि हर पुराना स्टार किसी ना किसी नए स्टार से रिप्लेस तो होता ही है। आज नहीं तो कल। अक्षय कुमार का करियर तो वैसे भी 27 सालों का हो चुका है।

    English summary
    Is Akshay Kumar upset as Ranbir Kapoor replaced him in Mogul. With Aamir Khan backing the project, it has certainly turned into a 300 crore grosser.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X