twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन- आमिर खान, अजय देवगन से लेकर अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

    |

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 54 की उम्र में अंतिम सांसे ली। इरफान दो दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। वह काफी गंभीर थे। इरफान फैंस के साथ साथ बॉलीवुड परिवार के लिए भी यह बड़ा झटका है। अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

    इरफान खान के निधन की खबर सबसे पहली प्रतिक्रिया निर्देशक शूजित सरकार की आई। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम।'

    वहीं, इरफान खान की टीम की ओर से आधिकारिक तौर पर भी न्यूज कंफर्म कर दिया गया है। जारी किये गए बयान में लिखा है- मुझे लगता है, मैंने सरंडर कर दिया है, 2018 में कैंसर से लड़ते वक्त इरफान खान ने एक तहेदिल से लिखे एक नोट में ये शब्द लिखे थे। एक कम बोलने वाला, अपनी गहरी आंखों से शांत भाव देने वाला और स्क्रीन पर यादगार ऐक्शंस देने वाला शख्स.. बेहद दुखद है कि इस दिन हम यह खबर दे रहे हैं कि वह इस दुनिया में नहीं रहे। इरफान बहुत मजबूत आत्मा थे, जो कि आखिर तक लड़ते रहे और हमेशा उस शख्स को प्रेरणा दी जो उनके करीब आया। 2018 में रेयर कैंसर होने की खबर का वज्रपात होने के बाद, उन्होंने जिंदगी को वैसे ही लिया जैसे वो उनके सामने आती गई और इसके साथ आने वाली सारी लड़ाइयों को लड़ा। अपने प्यार, परिवार जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे, उनके बीच वह जन्नत को चले गए है, अपनी सच्ची विरासत छोड़ते हुए। हम सभी यह प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शांति मिले।

    English summary
    Bollywood actor Irrfan Khan passes away at 54. From Ajay Devgn to Amitabh Bachchan, bollywood Celebrities Mourn Irrfan Khan's Demise.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X