twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आईपीएल सट्टेबाजी: अरबाज खान को समन के बाद, आज पुलिस करेगी पूछताछ

    |

    अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनो बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। बता दें कि उनका नाम पिछले वर्ष आईपीएल सट्टेबाजी में आ रहा है। उसी कार उनको बीते दिन पुलिस ने समन जारी किया था जिसके बाद उनसे क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस स्टेशन आना था। आज अरबाज खान ठाणे पुलिस स्टेशन गए है और उनसे आज पूठताछ होनी है।

    लवरात्रि: सलमान खान को भीड़ में पीटने वाले को 2 लाख का इनाम, इस हिंदू संगठन का ऐलानलवरात्रि: सलमान खान को भीड़ में पीटने वाले को 2 लाख का इनाम, इस हिंदू संगठन का ऐलान

    बता दे कि हाल ही में एक सट्टेबाज सोनू जालान पकड़ा गया था और काफी ज्यादा पूछताछ करने पर अरबाज खान का नाम सामने आया था जिसके बाद वो सीबीआई के चक्कर में फँस गए है। बता दें कि इसी विषय में पूछताछ के लिए अरबाज को बुलाया गया है।

    अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनो बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। बता दें कि उनका नाम पिछले वर्ष आईपीएल सट्टेबाजी में आ रहा है। उसी कार उनको बीते दिन पुलिस ने समन जारी किया था जिसके बाद उनसे क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस स्टेशन आना था। आज अरबाज खान ठाणे पुलिस स्टेशन गए है और उनसे आज पूठताछ होनी है। बता दे कि हाल ही में एक सट्टेबाज सोनू जालान पकड़ा गया था और काफी ज्यादा पूछताछ करने पर अरबाज खान का नाम सामने आया था जिसके बाद वो सीबीआई के चक्कर में फँस गए है। बता दें कि इसी विषय में पूछताछ के लिए अरबाज को बुलाया गया है। खबर है कि अरबाज खान ठाणे पहुंच चुके है और उनके साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड और उनके वकील भी पहुंचे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान ने पिछले वर्ष टी-20 सीरीज में करीब 2 करोड़ रुपए सट्टेबाजी में हारे थे ऐसा आरोप उनपर लगा है। बता दें कि ठाणे पुलिस ने 15 मई के एक गिरोह का पर्दाफास किया था और उनको पकड़ा था। इसी मामले मे कई सटोरियों के साथ सोनू जालान भी पकड़ा गया था जिसने इस मामले मे एक्टर अरबाज खान का नाम ले लिया था। उसके बाद से अरबाज के गले में खतरे का फंदा लटकना शुरु हो गया है और उनसे पूछताछ चल रही है। यही नही जब उससे काफी गहरी जानकारी ली गई तो उसने कहा कि सिर्फ अरबाज खान नही बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटी उसके पास पैसा लगाते थे। फिलहाल इस मामले में अरबाज खान से पूछताछ चल रही है। बता दें कि अरबाज खान से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    खबर है कि अरबाज खान ठाणे पहुंच चुके है और उनके साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड और उनके वकील भी पहुंचे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान ने पिछले वर्ष टी-20 सीरीज में करीब 2 करोड़ रुपए सट्टेबाजी में हारे थे ऐसा आरोप उनपर लगा है।

    बता दें कि ठाणे पुलिस ने 15 मई के एक गिरोह का पर्दाफास किया था और उनको पकड़ा था। इसी मामले मे कई सटोरियों के साथ सोनू जालान भी पकड़ा गया था जिसने इस मामले मे एक्टर अरबाज खान का नाम ले लिया था।

    उसके बाद से अरबाज के गले में खतरे का फंदा लटकना शुरु हो गया है और उनसे पूछताछ चल रही है। यही नही जब उससे काफी गहरी जानकारी ली गई तो उसने कहा कि सिर्फ अरबाज खान नही बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटी उसके पास पैसा लगाते थे।

    फिलहाल इस मामले में अरबाज खान से पूछताछ चल रही है। बता दें कि अरबाज खान से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    English summary
    Arbaj khan came to Thane PoliCe station for record his statement for IPL betting.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X