twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    IPL 2018: रणवीर, अभिषेक और अनिल कपूर ने जीत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को दी बधाई

    |

    बीते रविवार आईपीएल 2018 के सीजन को माही आर्मी यानि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स जीत लिया। फाइनल मुकाबला सनाराइजर्स हैदराबाद से था। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब चेन्नई ने आईपीएल सीरीज अपने नाम की है बल्कि इसके पहले भी वो ये कारनामा कर चुके है।

    चेन्नई की जीत के साथ ही देश भर से उनके फैंस मुबारकबाद दे रहे थे तो ऐसे में हमारा बॉलीवुड भला कैसे पीछे रहता। जी हां बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अनिल कपूर, रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।

    Anil kapoor, ranveer singh, abhishek bachchan, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर

    अनिल कपूर ने अपने ही अलग अंदाज में टीम को मुबारकबाद देते हुए लिखा कि 7 बार की फाइनलिस्ट और तीसरी बार की विजेता टीम को मुबारकबाद और आप लोग सच में इस सीरीज और ट्रॉफी के विजेता के रूप में डिजर्व करते है।

    इसके अलावा रणवीर सिंह लिखते है कि पीली सेना चेन्नई सुपरकिंग्स को सीरीज जीतने के लिए मुबारकबाद। अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि हमारे चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत की बहुत बहुत मुबारकबाद और ये एक बडी अच्छी जीत थी।

    बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने कल सनारइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया था।

    इस मैच टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ जब हैदराबाज के बल्लेबाज खेलने उतरे तो लग रहा था कि धोनी का ये फैसला गलत साबित होगा।

    हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य रखा था जो कि काफी बड़ा कब लगने लगा जब चेन्नई खेलने उतरी और उवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर मेडेन डाल दिया।

    उसके बाद शेन वाट्सन ने चार्ज लिया और छक्कों की बौछार कर डाली। नजीता चेन्नई ने 2 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया। साल 2018 के इस आईपीएल के नए विजेता है चेन्नई सुपरकिंग्स।

    English summary
    CSK beat Sun risers Hyderabad (SRH) by eight wickets in the final. B-town gave congratulations to CSK in his style.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X