twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आईफा के लिए फिर मेजबानी करेगा सिंगापुर

    By Belal Jafri
    |

    iifa awards
    नई दिल्‍ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने 13वें आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन इस साल 7 से 9 जून के बीच सिंगापुर में होने की आज घोषणा की। वर्ष 2004 के बाद आईफा का आयोजन लॉइन सिटी सिंगापुर में दूसरी बार किया जाएगा। पिछले 12 साल में हिंदी फिल्म जगत का यह भव्य आयोजन चीन, यूरोप, पश्चिम एशिया, थाइलैंड, श्रीलंका और कनाडा की यात्रा कर चुका है।

    आयोजन सिंगापुर पर्यटन बोर्ड की मदद से किया जाएगा और आज सिंगापुर में अभिनेता अनिल कपूर तथा अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इस बाबत घोषणा की। अनिल ने सिंगापुर से फोन पर से कहा, मैं पिछले कुछ साल से आईफा से जुड़ा हुआ हूं। हर साल पुरस्कार समारोह को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश है। यहां अवार्ड समारोह का आयोजन और भी आसान हो जाता है क्योंकि सरकार सहयोगी तथा सुव्यवस्थित है। उन्होंने कहा, यहां भारतीय सिनेमा को लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं।

    इस साल आईफा आयोजन ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। अनिल कूपर इस साल आईफा आयोजन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहेंगे और उन्होंने तुर्की मेंअपनी फिल्म रेस 2 की शूटिंग तथा भारत में फिल्म तेज के प्रचार से समय निकालकर इसकी घोषणा की। इस तीन दिनी समारोह में एक फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर,संगीत शो आइफा रॉक्स आदि का आयोजन किया जाएगा।

    English summary
    Singapore has grabbed the opportunity to host the prestigious IIFA for the second time. This was announced by Anil Kapoor and Bipasha Basu in Singapore.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X