twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #TopList: अक्षय कुमार के साथ इतनी चीटिंग हुई, शाहरूख - सलमान का गेम ओवर

    |

    इस साल का अवार्ड सीज़न खत्म होने जा रहा है आईफा अवार्ड्स के साथ। आईफा 2018 का एलान हो चुका है और 22 जून से 24 जून तक बॉलीवुड के सितारे बैंगकॉक में अपना सालाना जश्न मनाते दिखेंगे।

    आईफा के नॉमिनेशन भी आ चुके हैं और हर साल, इन नॉमिनेशन्स को पढ़कर लोगों का गुस्सा बाहर आता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हालांकि लोगों को वोट करने की सुविधा दी गई है।

    iifa-awards-2018-technical-winners-list-announced-winners-prediction

    लेकिन नॉमिनेशन्स आपको निराश करेंगे। जैसे कि बेस्ट स्टोरी की कैटेगरी में इस साल, आईफा के पांच नॉमिनेशन भी पूरे नहीं मिल पाए इसलिए उन्होंने तीन में ही कहानी समेट दी है। जबकि इस साल बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, हिंदी मीडियम, तुम्हारी सुलु जैसी शानदार कहानियां, बॉलीवुड के पास थीं।

    हालांकि अजीब बात ये है कि जहां, एक तरफ, सलमान से लेकर शाहरूख तक सब इस नॉमिनेशन से दूर हैं। वहीं अक्षय कुमार को टॉयलेट एक प्रेम कथा के लिए नॉमिनेशन ज़रूर दिया गया है। क्यों पता नहीं। जबकि आयुष्मान खुराना को दो बेहतरीन फिल्मों के बावजूद इग्नोर कर दिया गया।

    वहीं आईफा ने अपने टेक्निकल विनर्स की लिस्ट, अभी से ही अनाउंस कर दी है। पहले आपको इन विजेताओं से मिलवा देते हैं -
    बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - प्रीतम, जग्गा जासूस
    बेस्ट स्क्रीनप्ले - नितेश तिवारी, श्रेयस जैन, बरेली की बर्फी
    बेस्ट डायलॉग्स - हितेश कैवल्य, शुभ मंगल सावधान
    बेस्ट कोरियोग्राफी - विजय गांगुली, जग्गा जासूस
    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - टाईगर ज़िंदा है
    बेस्ट एडिटिंग - श्वेता वेंकट मैथ्यू, न्यूटन
    बेस्ट लिरिक्स - नुसरत फतेह अली खान, बादशाहो
    बेस्ट सिंगर - अरिजित सिंह, हवाएं, जब हैरी मेट सेजल
    बेस्ट सिंगर - मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं, सीक्रेट सुपरस्टार
    बेस्ट साउंड डिज़ाइन - दिलीप सुब्रमण्यम, टाईगर ज़िंदा है
    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - जग्गा जासूस

    खैर, आपको बताते हैं, हमारे कयास। जानिए किस किस के हाथ आएगी आईफा की ट्रॉफी -

    English summary
    IIFA Awards 2018 technical winners list announced, winners prediction. And the worth appreciating actors ignored.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X