twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर के बाद रणबीर की अपील..प्लीज वोट फॉर इंडिया

    |

    इस समय लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों से देश सजा हुआ है। हर गली-नुक्कड़, चौराहे पर जमकर चुनावों को लेकर बातें हो रही हैं। क्या नेता और क्या अभिनेता सभी चुनावी रंग में रंगे हुए हैं।

    कोई वोट मांग रहा है तो कोई चुनावी लड़ाई लड़ रहा है लेकिन इसी बीच कुछ फिल्मी सितारे ऐसे हैं जो कि लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित औऱ जागरूक कर रहे हैं। जिसमें सबसे पहले नाम आता है अभिनेता आमिर खान का।

    पने मताधिकार का प्रयोग कर बदलाव की आंधी ला सकते हैं

    जिन्हें कि चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है, जो कि लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं, तो अब उन्हीं के पदचिह्नों पर चलने का काम किया है जवां दिलों की धड़कन अभिनेता रणबीर कपूर ने, जिन्होंने भी देश के युवाओं से अपील की है कि अगर आप बदलाव लाना चाहते हैं, तो वोट जरूर करें।

    हर एक वोट जरूरी होता है..कहेंगे आमिर-विराट

    रणबीर ने मिजवान फैशन शो के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि यह बेहद जरूरी है कि देश का युवा वोट दे। यदि देश में बदलाव लाना चाहते हैं, तो उन्हें अपना वोट देना होगा।

    फिल्म 'राजनीति' में एक युवा राजनेता का रोल निभाकर वाहवाही बटोरने वाले रणबीर का कहना है कि "जब तक युवा यह विचार नहीं करते कि देश का नेतृत्व वे किसके हाथों में देना चाहते हैं, किसी बदलाव की उम्मीद बेमानी है। देश के युवा ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर बदलाव की आंधी ला सकते हैं।

    उन्होंने कहा, "हम हमेशा कई बातों को लेकर शिकायत ही करते रहते हैं कि देश में यह नहीं हो रहा, वह नहीं हो रहा। लेकिन मेरा मानना है कि आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आपको अपने हिसाब से दुनिया बदलनी चाहिए, फिर तो सबकुछ अच्छा-अच्छा होगा।"

    लेकिन अगर आप लोग वोट का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फिर आपको शिकायत करने का भी कोई हक नहीं है। मालूम हो कि इन दिनों रणबीर कपूर फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    English summary
    Ahead of the Lok Sabha elections, starting April 7, Raajneeti star Ranbir Kapoor appeals to the country's youth to exercise their voting rights to bring about the desired changes in the country.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X