twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं जल्‍द ही सरंडर करूंगा: संजय दत्‍त

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट के दौरान घर में एके-56 राइफल रखने के मामले में दोषी पाये जाने के बाद संजय दत्‍त पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। वो बोलते-बोलते भावुक हो उठे और उनकी आंखों में आंसू आ गये। उन्‍होंने कहा कि वो जल्‍द ही सरंडर करेंगे।

    संजय दत्‍त ने कहा, "मैं अपने देश से प्रेम करता हूं, मैं सुप्रीम कोर्ट का सम्‍मान करता हूं और उसके आदेश का कोई उल्‍लंघन नहीं करूंगा। मैं सरंडर करूंगा। मीडिया के माध्‍यम से मैं कहना चाहता हूं कि मैं जल्‍द ही सरंडर करूंगा।" संजय दत्‍त ने आगे कहा कि मेरे पास बहुत कम वक्‍त बचा है, और ढेर सारे काम बाकी हैं। इसलिये मैं अपने सारे काम जल्‍द से जल्‍द निबटाना चाहता हूं।

    Sanjay Dutt

    संजय दत्‍त ने कहा, "मैं अपने देश से प्रेम करता हूं, मैं अपने देश के लोगों से प्रेम करता हूं। मैं यहां माफी नहीं मांग रहा हूं, लेकिन मैं उन लोगों का धन्‍यवाद जरूर करना चाहूंगा, जो लोग मेरे लिये माफी मांग रहे हैं।"

    संजय दत्‍त ने मीडिया से अपील की कि उनके पास बहुत कम दिन बचे हैं, ढेर सारे काम निबटाने हैं इसलिए मुझे शांति से जीने दें। मैं जल्‍द से जल्‍द काम पूरे कर कोर्ट में आत्‍मसमर्पण कर दूंगा।

    English summary
    Sanjay Dutt has said that he will surrender very soon. He said, "I respect my country and Supreme Court of India."
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X