twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एंग्री अमिताभ को देख फेक डायरेक्टर की सिट्टी-पिट्टी गुम, बोला सो सॉरी...

    |

    एक बार फिर से सदी का महानायक वापस एंग्री यंग मैन वाले अवतार में अवतरित हो गया और अपनी बुंलद आवाज में अपने खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक्शन कर बैठा। जी हां आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की, जिन्होंने अपनी आवाज में चल रहे यूट्यूब पर फर्जी वीडियो के खिलाफ गुरूवार को आवाज उठायी थी।

    जिसके बाद रीयल टाइम में खलनायक बना फर्जी यूट्यूब के डायरेक्टर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी और वह अमिताभ बच्चन के पास माफी मांगने पहुंच गया।

    मालूम हो कि अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था कि आजकल यूट्यूब पर एक वीडियों प्रसारित किया जा रहा है जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रचार किया जा रहा है, उसमें मेरी आवाज नहीं है। जो आवाज उसमें चल रही है, वह उन्होंने 6 साल पहले लीड इंडिया कैंपेन के लिए दी थी।

    जिसके बाद गुजरात के सीएम मोदी ने भी रीट्विट किया था और कहा था कि जिस किसी ने भी यह शर्मनाक हरकत की है उसे तुरंत अमिताभ से माफी मांगनी चाहिए और उसके खिलाफ एक्शन होना चाहिए।

    जिसके बाद धरातल पर फर्जी वीडियो के डायरेक्टर उत्पल जीवराजानी आ गये और वह तुरंत के तुरंत अमिताभ बच्चन से माफी मांगने मुंबई पहुंच गये, उन्हें लगा कि मोदी और अमिताभ दोनों क नाराजगी उनको काफी भारी पड़ सकती है।

    आज तक के मुताबिक उत्पल जीवराजानी ने कहा है कि उसने यूट्यूब पर वीडियो जरूर अपलोड किया था लेकिन उसने इस वीडियो को बनाया नहीं है, उसने इसे व्हाट्सएप पर किसी एक समूह से प्राप्त किया था और उन्हें यह रोचक लगा तो उन्होंने इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था क्योंकि वह मोदी का समर्थक है।

    उत्पल ने कहा कि लेकिन मोदी और बच्चन की नाराजगी के बाद उन्होंने तुरंत इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया और वह दोनों से तहे दिल से माफी भी मांगते हैं। अब बच्चन साहब का गुस्सा शांत होता है कि नहीं यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन अमिताभ के एंगर में आज भी दम है इस बात का पता चल गया है।

    आईये जानते हैं उन चंद घटनाओं को जिसमें अमिताभ थोड़े भड़के हुए नजर आये थे...

    English summary
    'I'm sorry, I uploaded fake Amitabh Bachchan video', says Narendra Modi supporter from Rajkot. because Megastar Amitabh Bachchan is upset and infuriated over a fake video on the YouTube, in which he is shown promoting Gujarat Chief Minister Narendra Modi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X