twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    मुझे तारीफ़ नहीं, गालियां सुनना पसंद है: राम गोपाल वर्मा

    राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि 'सत्या' और 'शिवा' बनाने वाला निर्देशक मर चुका है।

    By सुप्रिया सोगले - बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
    |

    'सत्या', 'रंगीला', 'कंपनी' और 'सरकार' जैसी फ़िल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा अब अपने तंज भरे ट्वीटस की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं.

    हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में टाइगर श्रॉफ को 'बिकिनी बेब' कहा था. अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ नशे में धुत राम गोपाल वर्मा की फ़ोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग में वो कथित तौर पर टाइगर श्रॉफ को बुरा-भला कहते सुने गए थे.

    अपने इस बर्ताव के लिए राम गोपाल वर्मा शर्मिन्दा है और टाइगर से माफ़ी भी मांग चुके हैं.

    'शोले' की चिंगारी तलाशता बॉलीवुड दी

    क्या शोले सबसे 'महान' हिंदी फ़िल्म

    ramgopal verma, baahubali 2, tiger shroff, रामगोपाल वर्मा, बाहुबली 2, टाइगर श्रॉफ

    बीबीसी से रूबरू हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं लोगों के बारे में बहुत ज़्यादा अनाप-शनाप कह देता हूँ. टाइगर श्रॉफ के मामले पर मुझे अफसोस है. अब मैं सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति पर बुरी टिप्पणी नहीं करूँगा. मुझे एहसास हुआ है कि मैं लोगों को बेवजह तकलीफ़ दे रहा हूँ."

    हालांकि राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं. वो अपने आप को 'गब्बर सिंह मानते हैं और अपने बारे में तारीफें सुनना पसंद नहीं करते बल्कि लोग उन्हें गलियां दें ये उनकी चाहत है.

    उनका मानना है कि देहांत हो जाने पर ही लोग आपकी तारीफ़ करते हैं.

    अमिताभ बच्चन के साथ आठ फ़िल्मों में काम कर चुके राम गोपाल वर्मा को 'सरकार सिरीज़' के अलावा सभी फ़िल्मों पर अफ़सोस है.

    वो 'रन' फ़िल्म का एक किस्सा बताते हैं ,"फ़िल्म 'रन' के रिलीज़ होने से एक हफ़्ते पहले एक डिस्ट्रिब्यूटर ने मुझे कहा था कि फ़िल्म फ़्लॉप होगी क्योंकि सरकार में अमित जी इतने दमदार हैं और इस फ़िल्म में बेबस लाचार बच्चन साहब को देखने कौन आएगा?"

    'ये वीरप्पन असली लग रहा है'

    उर्मिला की शादी पर क्या बोले राम गोपाल - BBC हिंदी

    राम गोपाल वर्मा को अफ़सोस है कि 'सरकार' के बाद बच्चन साहब के लिए उन्होंने दमदार क़िरदार नहीं बनाए. हालांकि उन्होंने अपना सबसे बेहतरीन काम 'आग' फ़िल्म को माना जो 'शोले' की रीमेक थी.

    रामू ने ये भी माना कि जहाँ पूरी दुनिया फ़िल्म के हिट या फ्लॉप होने को देखती है वहीं अमिताभ बच्चन उनके प्रति ईमानदारी और लगन को देखते हैं इसलिए अभी तक उनके साथ काम कर रहे हैं.

    90 के दशक में 'सत्या', 'शिवा', 'कंपनी' जैसी कल्ट फ़िल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उस तरह की फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक राम गोपाल वर्मा मर चुका है और ये नया रामू किस हद तक सही है ये तो उसकी आने वाली फ़िल्म ही बताएगी.

    अमिताभ ने क्यों किया ये ऐलान

    रेप फ्री होना चाहिए भारत- अमिताभ बच्चनदी

    राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन फिर एक बार 'सुभाष नागरे' के क़िरदार में नज़र आएंगे.

    फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ़, यामी गौतम भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म 12 मई को रिलीज़ होगी.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    I like criticism not appreciation says director Ram Gopal Verma.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X