twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''सलमान खान विलेन बन जाए, तो लोग भी विलेन बनने की कोशिश करने लगेंगे''

    |

    हीरो, सर्पोटिंग हीरो, कॉमेडी, ड्रामा, भाई, पिता.. सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में अपने 30 साल के करियर में शायद ही कोई ऐसा किरदार होगा.. जो नहीं निभाया होगा। सिवाए एक के.. सलमान आज तक किसी फिल्म में बतौर विलेन नजर नहीं आए हैं। लेकिन इसके पीछे सलमान की एक खास वजह है, जिसे जानकर उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

    फ्लॉप होकर भी- 'सुल्तान' सलमान खान की 600 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री

    कभी फिल्मों में विलेन बनने के सवाल पर सलमान खान ने कहा कि, नहीं मैं कभी विलेन का किरदार नहीं निभाना चाहता। मुझे लगता है कि यदि मैंने वह किरदार अच्छे से निभा लिया तो लोग मुझसे इंप्रेस हो जाएंगे और फिर लोग भी विलेन की तरह बनने की कोशिश करने लगेंगे। यह मैं कभी नहीं चाहता। मेरी हर फिल्म में एक अच्छाई से जुड़ा मैसेज होता है।

    Salman Khan

    सलमान खान ने कहा, मैं भले ही फिल्मों में संदेश नहीं देता हूं.. लेकिन मेरी फिल्में हमेशा दर्शकों को कुछ अच्छा मैसेज देती है। किक हो या बजरंगी भाईजान, सुल्तान हो या बॉडीगार्ड.. मेरी हर फिल्म में अच्छाई को बुराई से जीतते ही दिखाया गया है। या अच्छाई करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की गई है।

    बहरहाल, सलमान खान ने यह तो क्लियर कर दिया कि फैंस उन्हें कभी विलेन के किरदार में नहीं देंखेगे। यहां जानें सुपरस्टार के आने वाली फिल्मों की लिस्ट-

    English summary
    I don't want to do negative roles says Salman Khan, because if I play it really well then people will start behaving like villains.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X