twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आम आदमी की नकल करता हूँ : अक्षय कुमार

    |

    अक्षय की हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'हाउसफुल' ने प्रदर्शन के पहले सप्ताहांत में ही बॉक्सऑफिस पर 64 करोड़ रुपये की कमाई की है। बयालीस वर्षीय अक्षय ने कहा, 'आप मेरे चेहरे के जो भाव देखते हैं उनमें से ज्यादातर भाव मैंने आम लोगों के चेहरे से चुराए हैं। सामान्य तौर पर बड़े कलाकारों की नकल की जाती है लेकिन जिन लोगों का फिल्मोद्योग से संबंध नहीं है उनकी नकल करना मजेदार होता है। इसलिए मैं बिना कॉपीराइट के आम लोगों की नकल करता हूं।'

    <strong>पढ़े : दीपिका का नया आशिक</strong>पढ़े : दीपिका का नया आशिक

    उन्होंने कहा, 'मैं बहुत यात्राएं करता हूं। हाल ही में मैं ज्वालामुखी से उठती राख की घटना के चलते फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर फंस गया था। मुझे लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। इसलिए मैं वहां बैठ गया और आस-पास मौजूद लोगों को देखने लगा। लोगों की कुछ हरकतों ने मुझे आकर्षित किया और मुझे वह याद रह गईं। जब मैं कोई किरदार करता हूं तो इस तरह की बातें मेरे अभिनय में स्वत: ही उतर आती हैं। इसीलिए इसे नकल कहते हैं।'

    देखें : गुल पनाग ने दिया फोटो शूट

    अक्षय ने अपने दो दशक के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शुरुआत में वह मार-धाड़ से भरपूर फिल्मों में ज्यादा दिखे। उन्होंने 'खिलाड़ी', 'एलान', 'मोहरा' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'ये दिल्लगी', 'धड़कन' और 'दिल तो पागल है' जैसी रोमांस से भरी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

    देखें : मीडिया को फेस किया जॉन अब्राहम ने

    साल 2000 में आई फिल्मकार प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी' से उन्होंने हास्यप्रधान फिल्मों में अभिनय शुरू किया। फिर उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'गरम मसाला', 'फिर हेरा फेरी', 'नमस्ते लंदन', 'भागम भाग', 'हे बेबी' और 'सिंह इज किंग' फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आने वाली फिल्मों में प्रियदर्शन की 'खट्टा मीठा', निखिल आडवाणी की 'पटियाला हाउस' और फरहा खान की 'तीस मार खां' शामिल हैं।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X