twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    माता-पिता के मुकाम तक पहुंचना नामुमकिन: अक्षरा हसन

    |

    फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अक्षरा हासन अपनी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लेकिन इन सबके बीच अक्षरा को अपनी तुलना अपने मम्मी-डैडी कमल हासन व सारिका से किया जाना सही नहीं लगता। जी हां, अक्षरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'मेरे माता-पिता से मेरी तुलना करना गलत है, क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव है, जबकि मैंने अभी काम शुरू किया है।'

    akshara hassan

    आर. बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमिताभ' में अक्षरा, अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता ने बहुत काम किया है और उस मुकाम तक पहुंचना संभव नहीं है। वे दशकों से इस इंडस्ट्री में मजबूती के साथ जमे हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं उस मुकाम तक पहुंच सकती हूं, जो मेरे माता-पिता को मिला है। लेकिन हां, मैं कहां तक पहुंच सकती है, इस पर ध्यान दूंगी।'

    आपको बता दें कि, अक्षरा कमल हसन और सारिका की छोटी बेटी हैं। जब ये दोनों अलग हुए थे तो उस वक्त अक्षरा काफी छोटी थी। इस मामले में अक्षरा का मानना है कि जीवन में उस घटना ने उन्‍हें तोड़ने के बजाय और मजबूत किया है। साल 2002 में कमल- सारिका एकदूसरे से अलग हो गये थे और दो साल बाद दोनों को तलाक हो गया था।

    अक्षरा को अपनी श्रुति से भी बहुत लगाव है। अक्षरा कहती हैं, ' मैं ने अपने माता-पिता के करियर से बहुत कुछ सीखा है। जब भी मुझे कोई परेशानी होता है मैं दोनों से बात करती हूं। वहीं, श्रुति की सलाह भी मेरे लिए जरूरी है। गौरतलब है कि, 'शमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

    English summary
    Akshara Haasan, who is ready to make Bollywood debut with "Shamitabh", finds comparisons with the talent of her parents, unfair.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X