twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मैं कभी 100 करोड़ की फिल्म दे ही नहीं सकता"

    |

    अमिताभ बच्चन स्टारर पिंक लोगों को काफी पसंद आ रही है और हाल ही में उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खुल कर बात की। एक अंग्रेज़ी पत्रिका से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं 74 साल का हूं और बॉक्स ऑफिस की चिंता करना मेरे बस की बात नहीं है।

    जिस उम्र में मैं हूं, मैं अपने दम पर कभी 100 करोड़ की फिल्म नहीं दे सकता और मैं तो बस इसी बात से खुश हूं कि डायरेक्टर अभी भी मुझे फिल्मों में काम कर दे रहे हैं और मैं उसे करके काफी संतुष्ट हूं।

    amitabh bachchan pink box office

    हालांकि उन्होंने माना कि अगर वो पुराने ज़माने में होते तो ज़ाहिर सी बात है कि उन्हें भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता होती क्योंकि पूरी फिल्म को चलाने का ज़िम्मा उनका होता। और यही कारण है कि अमिताभ बच्चन एक्टर की फीस को नाजायज़ नहीं मानते।
    [अगर मैं कूड़ा भी बनाऊं तो वो 200 करोड़ कमाएगी]

    उनका कहना है कि एक्टर उतनी ही फीस लेता है, जितने का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वो अपने प्रोड्यूसर को दे सकता है। उसके ऊपर पूरी फिल्म का ज़िम्मा होता है और इसलिए वो अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाता है।
    [इसे कहते हैं #Bumper बॉक्स ऑफिस, हर दिन दो गुना!]

    वैसे तो अमिताभ बच्चन की पिंक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है लेकिन फिल्म शायद ही 100 करोड़ क्लब में पहुंच पाए। वहीं दूसरी तरफ कितनी ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें क्रिटिक्स ने कहा BAD.. लेकिन उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई-

    प्रेम रतन धन पायो
    सलमान खान की इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने नकार दिया। लेकिन फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर गई। क्यों.. क्योंकि फिल्म में सलमान खान थे।

    बैंग बैंग
    ऋतिक रोशन- कैटरीना कैफ की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म की रिमेक थी। जहां, टॉम क्रूज की जगह ऋतिक रोशन ने ली थी। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और आ गई 100 करोड़ कल्ब में। हालांकि, समीक्षकों के साथ साथ काफी दर्शकों ने भी फिल्म को सिरे से नकार दिया था।

    दिलवाले
    शाहरूख खान की ही फिल्म दिलवाले को क्रिटिक्स ने सिरे से नकार दिया था. फिल्म में काजोल- शाहरूख होते हुए भी कुछ नहीं कर पाए।लेकिन फिर भी फिल्म ने आसानी से 150 करोड़ का कारोबार कर लिया।

    रेडी
    सलमान खान और असिन स्टारर 'रेडी' शायद ही किसी को पसंद आई हो। लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था, सलमान खान की फिल्म है तो 100 करोड़ तो कमा ही जाएगी। फिल्म 119 करोड़ का बिजनेस किया था।

    जय हो
    सलमान खान की एक और फिल्म जिसे समीक्षकों ने सिरे से नकार दिया। लेकिन फैंस का कमाल.. कि फिल्म 116 करोड़ का कलेक्शन कर गई।

    कृष-3
    ये फिल्म शायद ऋतिक रोशन भी दोबारा न देखना चाहें.. ऋतिक फैंस को छोड़ दिया जाए तो फिल्म दर्शकों के गले भी नहीं उतरी थी। लेकिन Its Magic.. Its Magic .... फिल्म ने 100 करोड़ ही नहीं, 244 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।

    हैप्पी न्यू ईयर
    शाहरूख खान की सबसे बेकार फिल्मों की लिस्ट बनाई जाए तो शायद हैप्पी न्यू ईयर नंबर 1 रहेगी। समीक्षकों ने फिल्म को बुरी तरह नकार दिया। लेकिन फिल्म ने 200 करोड़ कल्ब में एंट्री ले ली।

    हाउसफुल-2
    साजिद खान की इस अजीबोगरीब फिल्म ने भी 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। फिल्म न समीक्षकों को पसंद आई थी, न दर्शकों को।

    बॉडीगॉर्ड
    सलमान खान- करीना कपूर की इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक मानी जा सकती है।

    सिंघम रिटर्न्स
    कोई शक नहीं कि रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम काफी बेहतरीन थी। लेकिन सिंघम रिटर्न्स उतनी ही कमजोर। बहरहाल, क्या फर्क पड़ता है.. जब अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी हो तो फिल्म 100 करोड़ तो कमा ही लेगी।

    धूम-3
    इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक आमिर खान की धूम-3.. काफी लोगों को हैरानी भी होगी, लेकिन बता दें, इस फिल्म को काफी criticism सहनी पड़ी थी। बहरहाल, फिल्म ने 284 करोड़ की कमाई की थी।

    बोल बच्चन
    इसके आगे तो हमसे कुछ बोला ही नहीं जा पाएगा!

    English summary
    I can never deliver a 100 crore film says Amitabh Bachchan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X