TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
First PIC: ऋतिक रोशन- टाईगर की जबरदस्त एक्शन फिल्म- 2019 में धमाका फाइनल
यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन और टाईगर श्राफ की जोड़ी दिखने वाली है.. जबसे यह घोषणा की गई है, दोनों सितारों के फैंस काफी उत्साहित हैं। बता दें, यह बहुप्रतीक्षित फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है। हाल ही में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक और टाईगर ने एक मजेदार तस्वीर शेयर की है। इस फिल्म का टाइटल फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है।
ऋतिक- टाईगर की यह फिल्म एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी।रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए दो टॉप इंटरनेश्नल एक्शन कोरियोग्राफर्स को फाइनल किया गया है। एंडी आर आर्म्सस्ट्रॉन्ग और मिस्टर ओह फिल्म के एक्शन सीन्स डिजाइन करेंगे। इनमें से एक हॉलीवुड तो एक दक्षिण कोरिया से हैं, जो मार्शल आर्ट एक्शन में माहिर हैं।
फिल्म में बतौर एक्ट्रेस वाणी कपूर फाइनल हैं। खास बात है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.. यानि की फिल्म को पांच दिन लंबा वीकेंड मिलेगा। कोई शक नहीं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।
6 देशों में शूटिंग
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस बात का खुलासा किया है। इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, जॉर्जिया, इटली, पुर्तगाल और स्वीडन में होगी। वहीं, कुछ हिस्सा भारत में भी फिल्माया जाएगा।
ऋतिक रोशन- टाईगर श्राफ
निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के बेस्ट एक्शन स्टार्स माने जाने वाले दो स्टार्स मौजूद हैं, इसलिए दोनों के साथ उसी स्तर के एक्शन दृश्य शूट करने की योजना है।
धमाकेदार एक्शन
यशराज कैंप एक्शन के मामले में इस फिल्म का स्तर काफी ऊंचा रखना चाहता है। फिल्म का बजट की भारी भरकम रखा गया है। जाहिर है एक्शन फिल्मों के फैंस को इस फिल्म में काफी कुछ मिलने वाला है।
रिलीज डेट
ऋतिक- टाईगर और वाणी कपूर स्टारर यह फिल्म अब 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करेंगे सिद्धार्थ आनंद, जबकि प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा।
एक्शन- थ्रिलर
यह फिल्म एक एक्शन- थ्रिलर होगी.. जहां ऋतिक टाईगर के गुरु के किरदार में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2018 से शुरू हो जाएगी। जबकि फरवरी - मार्च 2019 में पूरी कर दी जाएगी।
सबसे मंहगी फिल्म
यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्शन फिल्मों में शामिल होने वाली है। फिल्म के लोकेशंस और एक्शन कोरियोग्राफी पर काफी खर्च किया जाना है।
बता दें, इस फिल्म के साथ ऋतिक 12 सालों के बाद यशराज कैंप से जुड़े हैं. इससे पहले ऋतिक ने यशराज बैनर तले फिल्म धूम 2 की थी।