twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रितिक नाचते हुए निकले अस्पताल से बाहर

    |

    रितिक रौशन की ब्रेन सर्जरी के बाद रितिक रौशन के अस्पताल से बाहर आने की खबर सुनकर पूरी मीडिया मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर डेरा डाले बैठी हुई थी। सुबह करीब 10 बजे का वक्त दिया गया था रितिक रौशन के डिस्चार्ज का। मीडिया करीब 9 बजे से ही अस्पताल के बाहर बैठी थी जब रितिक रौशन बाहर आए तो वो हमेशा की तरह ही फिट और हिट नज़र आ रहे थे। साथ ही उनके चेहरे पर वो हमेशा वाली मुस्कान थी और वो डांस करते हुए बाहर आए। मीडिया कर्मी रितिक को देखने के लिए अस्पताल के गेट पर मौजूद थे सभी ने रितिक का स्वागत किया। रितिक रौशन के साथ उनके पिता राकेश रौशन भी थे।

    राकेश रौशन रितिक को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए हिंदुजा अस्पताल पहुंचे थे और उनके जाने के करीब एक घंटे बाद रितिक रौशन अस्पताल से बाहर आए। बाहर मीडिया ने रितिक का स्वागत किया। रितिक फिल्हाल तो ठीक हैं लेकिन साथ ही उन्हें अभी कुछ और हफ्ते घर पर आराम करने को कहा गया है। रितिक रौशन ने अस्पताल से बाहर आकर मीडिया को कहा कि मैं ठीक हूं। रितिक के चेहरे पर थोड़ी थकान जरुर दिख रही थी लेकिन वो फिर भी हमेशा की तरह ही फिट दिख रहे थे। रितिक के पिता राकेश रौशन ने भी मीडिया से ज्यादा बात नहीं की लेकिन ये जरुर कहा कि रितिक अभी ठीक हैं।

    <strong>-- रितिक से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, आज जाएंगे घर</strong>-- रितिक से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, आज जाएंगे घर

    Hrithik Roshan discharged from hospital need to rest for 4 weeks

    रितिक रौशन को फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से दिमाग में खून का क्लॉट बन गया था। रितिक रौशन को सिर में दर्द होने की वजह से उन्होने अपनी सर्जरी जल्द से जल्द कराने का फैसला किया और अब वो ठीक हैं। लेकिन रितिक को करीब 4 हफ्तों तक आराम करने को कहा गया है। तब तक रितिक अपनी किसी फिल्म की शूटिगं भी नहीं कर सकते हैं।

    English summary
    Hrithik Roshan got discharged from Hinduja hospital today. Hrithik Roshan is fine now but doctor asked him take rest for atleast next 4 weeks. Rakesh Roshan was there at Hinduja Hospital to take his son Hrithik Roshan back to house.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X