twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऋतिक रोशन Vs कंगना ई-मेल केस: क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे ऋतिक, होंगे सवाल-जवाब- बड़ी खबर!

    |

    साल 2016 में कंगना रनौत vs ऋतिक रोशन के बीच ई-मेल को लेकर जो विवाद हुआ वह एक बार फिर गर्म है। अब E-मेल विवाद मामले में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपना बयान दर्ज करवाने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे हैं। हाल में ही एक्टर को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

    Recommended Video

    Hrithik Roshan reached CP Office for record statement | FilmiBeat

    बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी और आरोप लगाया था कि जहां पर कहा गया था कि कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था। जिसके बाद इस मामले को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ये मामला ट्रांसफर हो गया था।

    कृष 3 और काइट जैसी फिल्मों में काम करने के बाद दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया पर फाइट खुलेआम हो गई और ये मामला गरमाता गया। कंगना ने ऋतिक पर तंज कसते हुए बेवकूफ एक्स तक कह दिया था। वहीं ऋतिक रोशन ने ये भी आरोप लगाया था कि साल 2013 से 2014 के बीच कंगना के अकाउंट से उन्हें करीब 100 मेल आए थे।

    कंगना-रंगोली से हो चुकी पूछताछ

    कंगना-रंगोली से हो चुकी पूछताछ

    अब इस मामले में क्राइम ब्रांच में ऋतिक रोशन से उनका स्डैंड को समझने के लिए पूछताछ होगी। इससे पहले कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चेंदल से भी पूछताछ हुई थी।

    क्या कहेंगे ऋतिक रोशन

    क्या कहेंगे ऋतिक रोशन

    आज ऋतिक रोशन के बयान पर सबकी नजरें रहेंगी। वह अपनी ओर से क्या स्टैंड रखते हैं।

    कंगना रनौत का आक्रमक

    कंगना रनौत का आक्रमक

    इस पूरे मामले में जहां ऋतिक रोशन चुप्पी साधना सही समझते हैं वहीं कंगना रनौत ने लगातार इस पूरे विवाद पर कई बड़े बयान दिए हैं। वह कई बार ऋतिक रोशन को सिली एक्स कहकर संबोधित कर चुकी हैं।

    English summary
    Hrithik Roshan arrives Mumbai Police Office To Record Statement In kangana ranaut E-Mails Case
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X