twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हिंदी दिवस 2020: अक्षय कुमार बोले, उस भाषा का सम्मान करो जिसमें आप सपने देखते हो

    |

    14 सितंबर को हर साल देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी शुभकामनाएं दी। अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सिद्धार्थ मल्होत्रा तक तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस को भाषा के महत्व का पाठ सिखाया। इन सितारों ने हिंदी में ट्वीट किया और भाषा के सम्मान को लेकर बात लिखी।

    बता दें 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। हिंदी ही भारत की राजभाषा है। जिसे हर साल हिंदी दिवस के रुप में मनाई जाता है। पहली बार हिंदी दिवस साल 1953 में 14 सितंबर को मनाया गया।

    hindi diwas 2020

    अक्षय कुमार
    खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिखा, मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा सिखाया कि उस भाषा का सदा सम्मान करो जिसमें तुम सोचते हो और सपने देखते हो। मेरे लिए वो भाषा हिंदी है। जीवन में मेरे सपने हिंदी फ़िल्मों के माध्यम से ही सच हुए। हिंदी में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पाने पर मुझे गर्व है। #हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।

    धर्मेंद्र
    धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, हर भाषा से मोहब्बत है ..... आप के धर्म ने हिंदी का भी जी भर के आनंद लिया

    अमिताभ बच्चन
    आज 'हिंदी दिवस' पे अनेक अनेक शुभकामनाएं। भारत के कोने कोने में विभिन्न भाषाएँ हैं और सब की सब प्रबल हैं और सबका अपना अपना प्रबल स्थान है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।

    अनूप सेनी

    अभिनेता ने लिखा, जिस देश में अंग्रेजी ग़लत बोलने पर मज़ाक उड़ाया जाता, छोटा महसूस कराया जाता है और हिंदी ग़लत बोलने वालों को cute कहा जाता है उस देश के वासियों को हिंदी दिवस की बधाई।

    English summary
    hindi diwas 2020: akshay kumar to amitabh bachchan bollywood celebs wishes fans
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X