twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इंप्रेसिव नहीं वीक है हिरोईन

    |

    मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोईन इंप्रेसिव नहीं बल्कि कमजोर है, यह कहना है फिल्म समीक्षक विनोद मीरानी का। जिन्होंने सहारा समय से बात करते हुए कहा कि फिल्म हिोरोईन में सब कुछ बहुत अच्छा है सिवाय कहानी के। मधुर की फिल्म हिरोईन से लोगों ने बहुत ज्यादा उम्मीद लगा ली थी शायद इसलिए वो लोगों को कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पायी। फिल्म की पटकथा बेहद कमजोर है इसलिए करीना का प्रभावशाली अभिनय भी फिल्म को बचा नहीं पायेगा।

    करीना के लिए फिल्म में करने को बहुत कुछ था लेकिन कमोजर स्क्रिप्ट के सहारे वो क्या कमाल दिखा सकती थीं? मोरानी ने साफ तौर पर कहा कि हिरोईन में कुछ भी नया नहीं है।

    आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म हिरोईन को शानदार ओपनिंग नहीं मिली है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी फिल्म पहले दिन ज्यादा लोगों को सिनेमाघरों तक नहीं बुला पायी है।

    फिल्म में करीना के साथ अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी है लेकिन हिरोईन के बनने में दोनों सितारों को कोई तवज्जो नहीं दी गयी। हर जगह केवल मधुर और करीना ही नजर आये, जो कि एक बड़ा कारण रहा फिल्म की धीमी रफ्तार का। खैर अब हिरोईन हिट है या फ्लाप इस बारे में पता अगले दो दिनों में चल जायेगा जब बॉक्सऑफिस कलेक्शन सामने आयेगा।

    English summary
    Nothing new in Heroine, The Film is not Impressive said Vivek Moorani. Heroine performed Average in many multiplexes across the country. The collections were towards the lower side in Urban areas.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X