twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन के 40 वर्षीय कैंसर पीड़ित फैन ने लगाई गुहार- 'ना करें तंबाकू का विज्ञापन'

    |

    ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के स्टार्स किसी ना किसी तरह के ऐड में नजर आते रहते हैं और उनके फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखकर वो प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अजय देवगन के एक फैन ने उनको तंबाकू का प्रचार ना करने के लिए गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इस फैन का नाम नानकराम है और ये काफी समय से कैंसर से पीड़ित है।

    36 साल में पहली बार अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नाराज- संडे दर्शन किया रद्द- जानिए कारण36 साल में पहली बार अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नाराज- संडे दर्शन किया रद्द- जानिए कारण

    कैंसर पीड़ित इस 40 साल के फैन ने इसके लिए करीब 1 हजार पर्चे छपवाकर बांटे हैं जिसमें अजय देवगन से ऐसा ना करने की बात लिखी है। नानकराम का कहना है कि वो अजय देवनग के द्वारा प्रचार की गई सभी चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन तंबाकू ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया है।

    ajay devgan, अजय देवगन

    अब देखना ये है कि नानकराम की की इस इल्तेजा को अजय देवगन सुनते हैं या नहीं हैं। गौरतलब है कि नानकराम ने पर्चे में कहा कि शराब, सिगरेट, और गुटखा के विज्ञापन करना गलत है।

    उन्होंने अपील की है इस तरह की गंदी चीजों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए। दो बच्चों के पिता कैंसर पीड़ित नानकराम बीमारी से पूर्व एक चाय की दुकान चलाया करते थे। अब बोल नहीं सकते और परिवार का पालन पोषण अब वे जयपुर के सांगानेर कस्बे में घरों में दूध बेचकर करते हैं।

    English summary
    Ajay devgan's Fan who is suffering from Cancer, appeal to stop Tobacco advertisement. here is the main reason.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X