twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'ड्रीम गर्ल' बनकर हेमा मालिनी सिखाएंगी, गंगा को कैसे रखें स्वच्छ!

    |

    ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की खूबसूरती के आज भी करोड़ों कायल हैं। शायद इसीलिए हेमा मालिनी ने अब फिर से ड्रीम गर्ल बनने की ठानी है। हेमा मालिनी लोकसभी सदस्य भी हैं, लिहाजा वे इस बार ड्रीम गर्ल के रूप में लोगों के सामने गंगा को स्वच्छ रखने का पाठ पढ़ाएंगी।

    hema malini

    हेमा मालिनी को इस रूप में पेश करने का विचार गायक और उनके साथी सांसद बाबुल सुप्रियो का है और वह दोनों जल्द ही मुंबई के एक स्टूडियो में यह डुएट गीत रिकॉर्ड कराएंगे। इस एल्बम में हेमा मालिनी अपनी आवाज भी देगीं। इस एल्बम पर बात करते हुए ड्रीम गर्ल ने कहा कि, ‘बाबुल ने एक गायिका के तौर पर मेरी खोज की है। उन्हें इसका पूरा श्रेय जाता है।'

    वहीं, बाबुल ने गाने के विषय को स्पष्ट करते हुए कहा, इस गाने में हेमा मालिनी आज की लड़की को यह दिखाने आती हैं कि प्राकृतिक सौंदर्य, मन की सुंदरता, सादगी, विनम्रता और उनसे जुडी हर एक चीज के लिहाज से एक ड्रीम गर्ल क्या होती है।' बहरहाल, उम्मीद है कि हेमा मालिनी अपने सौंदर्य से एक बार फिर लोगों का मन मोह लेगीं।

    इसके अलावा हेमा मालिनी गंगा नदी की दुर्दशा को दिखाने के लिए एक नृत्य नाटिका में भी नजर आएंगी। इस बारे में हेमा मालिनी ने कहा कि बहुत जल्द मैं गंगा पर आधारित एक नृत्य नाटिका में नजर आउंगी। गंगा नदी इस समय सही हालत में नहीं है। लिहाजा, हम इसे स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उम्मीद है इस नृत्य नाटिका के जरीए लोगों के मन में यह बात बैठेगी।'

    English summary
    Hema Malini in Babul Suproyo album will show the deteriorating status of river Ganga.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X