twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान का केस कवर करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अच्छे दिन आ गये

    |

    नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर बैठते ही पूरा देश अच्छे दिन की आस लगाए बैठा है और वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लगता है अच्छे दिन शुरु हो गये हैं। हाल ही में खबर आई है कि मुंबई हाईकोर्ट ने सभी चैनलों को आदेश दिया है कि कोई भी सलमान खान के केस को अब से कोई भी चैनल कवर नहीं करेगा। हालांकि ये बहुत बड़ा केस है और चैनल वालों के लिए टीआरपी की नज़र से सलमान खान से जुड़ी खबर बेहद ही खास होती है। अब ऐसे में जब हाईकोर्ट ने चैनल वालों पर रोक लगी दी है तो चैनल वालों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

    हालांकि इस बात से सलमान खान को थोड़ी राहत मिली होगी कि अब से जब वो अपने केस की सुनवाई को लेकर जाया करेंगे तो उन्हें अपने आस पास कैमरों की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। नहीं तो जिस दिन भी सलमान खान के केस की सुनवाई होनी होती थी तो उसके उसके एक रात पहले ही सलमान खान के घर के सामने मीडिया वाले बैठ जाया करते थे। सलमान खान कितने बजे घर से निकले, कितने बजे वो कोर्ट पहुंचे ये सब खबर मीडिया को रहती थी। कई बार इस चक्कर में सलमान खान की मीडिया से झड़प भी हो जाया करती थी क्योंकि मीडिया वाले गाड़ियों में बैठकर सलमान खान के पीछे पीछे कोर्ट तक जाया करते थे और वहां भी लगातार सलमान पर कैमरे फोकस रहते थे।

    दूसरी तरफ सलमान खान के केस से जुड़ बाकी गवाहों व लोगों को भी मीडिया के चलते ज्यादा ही हाइप मिलता था। हर किसी को सलमान खान से जुड़ी हर एक खबर रहती थी। इस केस के चलते सलमान खान की इमेज भी काफी मुश्किलों में रहती थी। लेकिन हाईकोर्ट द्वारा दिये गये इस आदेश के बाद सलमान खान को अब कुछ चैन की राहत मिली होगी। देखते हैं अब सलमान की अगली सुनवाई के दौरान मीडिया वाले क्या बंदोबस्त करते हैं।

    English summary
    Salman Khan gets relief from High Court as HC orders all the Channels not to cover the Hit and Run case. Hit and Run case has re opened by HC recently and few witnesses confirms Salman Khan as the driver who did the accident.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X