twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुशांत के पिता और बहन से मिले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, भावुक हो उठे पिता, देंखे तस्वीरें

    |

    सुशांत सिंह राजपूत अब सीबीआई के हाथों में पहुंच चुका है। बिहार पुलिस ने सारे दस्तावेज़ जमा कर दिये हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय भी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार (8 अगस्त) को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की है।

    मुख्यमंत्री ने सुशांत के पिता को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया है कि पूरा मामला CBI को ट्रांसफर होने के बाद अब उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। इस मौके पर सुशांत के पिता बेहद भावुक हो उठे। बता दें, सुशांत के जीजा ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं।

    Sushant Singh Rajput

    दरअसल, बल्लभगढ़ में स्कूल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सुशांत के जीजा के घर जाकर सुशांत के पिता और बहन से मुलाकात की। और उन्हें न्याय का दिलासा दिया। इस दौरान सुशांत के पिता कुछ बोलने की ही स्थिति में नहीं थे, वहीं सुशांत की बहन रानी सिंह भी भावुक हो गईं और रो पड़ीं।

    गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली है, जिसकी जांच चल रही है। इस मामले में पांच अगस्‍त को हुई पहली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन दिनाें में जवाब मांगा है। फिर अगली सुनवाई एक सप्‍ताह बाद होगी। जिसके बाद केस पर सीबीआई की जांच जोर शोर से शुरु हो जाएगी।

    सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और उनकी PR श्रुति मोदी पर शिकंजा कसा है। इन सब पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज की है।

    सुशांत केस- रिया चक्रवर्ती के बाद, हाउस मैनेजर से भी हुई 9 घंटे लंबी पूछताछ, लगाया गया है बड़ा आरोपसुशांत केस- रिया चक्रवर्ती के बाद, हाउस मैनेजर से भी हुई 9 घंटे लंबी पूछताछ, लगाया गया है बड़ा आरोप

    English summary
    Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar met actor Sushant Singh Rajput’s father KK Singh and his sister Rani Singh in Faridabad on Saturday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X