twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लोग हमारी फिल्म देखने गए ही नहीं तो HIT कैसे हो जाती, फिल्म तो अब सुपरहिट चल रही है

    |

    हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है और लोगों को बहुत ज़्यादा पसंद आ रही है। इस बारे में हर्षवर्धन ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के साथ खुलकर बात की। हर्ष का कहना है कि फिल्म को लोगों ने मौका ही नहीं दिया। फिल्म हिट या फ्लॉप तो तब होती है जब लोग फिल्म को देखने जाएं।

    यहां तो लोग भावेश जोशी सुपरहीरो देखने गए ही नहीं। और जितने लोग फिल्म देखने गए उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई। पर इन लोगों की संख्या ना के बराबर थी। इसलिए फिल्म के लिए ये कहना कि ये चली नहीं गलत है, फिल्म चलती और ना चलती की बात तब आती जब लोगों ने फिल्म को मौका दिया होता।

    harshavardhan-kapoor-opens-up-on-bhavesh-joshi-s-failure-the-first-time

    भावेश जोशी सुपरहीरो, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है और फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बात से हर्षवर्धन काफी खुश हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फिल्म को सीधा डिजिटल मीडियम में रिलीज़ करना चाहिए था।

    इस बात पर हर्ष का कहना है कि ऐसे में पता ही नहीं चल पाता कि फिल्म का रिस्पॉन्स कितना अलग और अच्छा था। थियेटर में लोगों ने फिल्म नहीं देखी और अब देख रहे हैं। इससे आपको तुलना करने की ठोस वजह मिल जाती है।

    क्या पता कि भावेश जोशी सुपरहीरो को अगर 5 एपिसोड की सीरीज़ बनाकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करते तो बेहतर होता लेकिन वो बातें इसलिए समझ आ पाईं क्योंकि फिल्म थियेटर में सफर नहीं हुई।
    [30 Years: सलमान खान के साइड रोल की एंट्री ही सुलतान स्टाईल में हुई]

    वैसे भावेश जोशी सुपरहीरो को अगर मौका दिया जाता तो फिल्म बॉलीवुड की सरप्राइज़ हिट्स में अपना नाम शुमार कर सकती थी। आपको याद दिलाते हैं पिछले दशक की कुछ बेहतरीन सरप्राइज़ हिट्स -

    English summary
    Harshavardhan Kapoor opens up on Bhavesh Joshi's failure for the first time.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X