twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Miss Universe 2022: आखिरी वॉक के दौरान इमोशनल हुईं हरनाज संधू, छलक पड़े आंसू, स्टेज पर गिरते गिरते बचीं- WATCH

    |
    harnaaz-sandhu-becomes-emotional-as-she-takes-her-final-walk-as-miss-universe-nearly-falls-on-stage

    Miss Universe 2022: अमेरिका की आर'बॉनी गेब्रियल ने इस साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने आख़िरी राउंड में वेनेज़ुएला और डोमिनिक रिपब्लिक की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया। वहीं, भारत की प्रतिनिधि दिविता राय शीर्ष-5 तक नहीं पहुंच पाईं।

    इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2022 को पिछली मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने ताज पहनाया। हरनाज़ को जब मिस यूनिवर्स के मंच पर आमंत्रित किया गया, वो काफी भावुक हो गई थीं। बतौर मिस यूनिवर्स ये उनकी आखिरी वॉक थी। भरी आंखों से उन्होंने वॉक किया और इस दौरान वो स्टेज पर लड़खड़ा भी गईं और गिरते गिरते बचीं।

    हरनाज ने ऑडियंस को नमस्ते करते हुए अपनी वॉक जारी रखी। वहीं, इस मौके पर उनकी ड्रेस ने भी लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक रंग का आउटफिट पहन रखा था, जिसकी साइड पर मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन और मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता की फोटो छपी हुई थी।

    सोशल मीडिया पर हर कोई हरनाज की इस ट्रिब्यूट की तारीफ कर रहा है। मिस यूनिवर्य के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हरनाज को स्टेज पर आते दिखाया गया है। स्टेज पर आते वक्त बैकग्राउंड में उन्हीं की कुछ लाइन्स चल रही थीं।

    Sonam Kapoor ने मुंबई की ट्रैफिक से परेशान होकर किया ऐसा ट्वीट, लोग करने लगे ट्रोल, बोले, Sonam Kapoor ने मुंबई की ट्रैफिक से परेशान होकर किया ऐसा ट्वीट, लोग करने लगे ट्रोल, बोले, "पापा की परी हो.."

    मिस यूनिवर्स 2022

    ये 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी, जिसका आयोजन शनिवार को अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स शहर में हुआ। लगभग 90 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें से टॉप 3 में मिस अमेरिका के अलावा वेनेज़ुएला की अमेंडा दूदामेल और डोमिनिक रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज़ पहुंच पाईं।

    बता दें, भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है। 1994 में सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं। साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था। वहीं, 2021 में हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया।

    English summary
    Harnaaz Sandhu becomes emotional as she takes her final walk as Miss Universe, nearly falls on stage. R'Bonney Gabriel of the United States was crowned Miss Universe 2022.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X