twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    76 साल के हुए धर्मेंद्र साहब

    |

    Dharmendra
    हिंदी फिल्म जगत के सबसे हैंडसम हीरो में शूमारधर्मेंद्र साहब आज 76 साले के हो गये। अपनी यादगार फिल्मों से लोगों के दिलों में राज करने वालेधर्मेंद्र आज भी काम को लेकर काफी संजिदा और सक्रिय हैं। जिसका ताजा सूबत उनकी पिछले दिनों आयी फिल्म यमला,पगला, दीवाना और कलर्स का मशहूर शो इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 3 की सफलता है।

    हिंदी फिल्म जगत के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र की फिल्में आज भी लोग बड़ी रोचकता से देखते हैं। आज की युवा पीढ़ी भी मानती है कि धर्म साहब जैसा कोई नहीं। धर्मेंद्र साहब ने अपने फिल्मी जीवन में अभी तक करीब 247 फिल्‍मों में काम किया है। फिल्म शोले के डॉयलॉग तो आज भी लोग दोहराते हैं। धर्मेंद्र जी की खास बात यही रही कि उन्हें जीतना लोगों ने रोमांटिक भूमिकाओं में पसंद किया उतना ही उनका एक्शन लोगों के मन भाया।

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमामालिनी से शादी करके धर्म जी ने लाखों हसीनाओं का दिल जरूर तोड़ा लेकिन अपनी दिल को छू लेने वाली मुस्कान से वह बहुत दिनों तक अपने फैंस को नाराज नहीं रख पाये। यही नतीजा रहा कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती रहीं।

    बंदिनी, अनपढ़, आयी मिलन की बेला, काजल, धर्मवीर, राजा जानी, शोले, जुगनू, दोस्त, चरस, शरारत, गुलामी, पत्थर और फूल, मेरा गांव मेरा देश, यादों की बारात, रेशम की रोटी, आये दिन बहार के ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोग आज भी बेकरार रहते हैं। यही नहीं धर्मेंद्र ने अपने बेटे सन्नी देओल को लांच करने के लिए 'बेताब' और बॉबी को लांच करने के लिए 'बरसात' जैसी फिल्में भी बनायी जो खासी चर्चा में भी रहीं।

    उन्होंने अपने बेटे सन्नी के लिए बनायी फिल्म 'घायल' के लिए साल 1991 में बेस्ट प्रोड्यूसर का फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता। जबकि 1997 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

    अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई कहने वाले धर्मेंद्र साहब को शायरी का भी शौक है। साल 2004 में धर्मेन्द्र बीकानेर से बीजेपी टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं। धर्मेंद्र साहब के जन्मदिन पर उनके सभी फैंस की ओर से वन इंडिया परिवार भी उन्हें बहुत बहुत बधाई देता है। और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है।

    आप भी अपने हीरो धर्मेंद्र साहब को बर्थे विश कर सकते हैं। अपनी शुभकामनाएं नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज करायें।

    English summary
    Dharmendra Singh Deol, born 8 December 1935 in Punjab. He is an award-winning Hindi film actor who has appeared in more than 247 Hindi-language films as of 2011.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X