twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सदी का महानायक हुआ 69 साल का, लोगों ने दी बधाई

    |

    Amitabh Bachchan
    आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। आज वो उम्र के 69 साल में कदम रख चुके हैं। लेकिन जिस उम्र में लोग खटिया पकड़ कर ऊपर वाले को याद करते है, उस उम्र में अमिताभ बच्चन अपने से आधी उम्र के युवकों को मात दे रहे हैं। बॉलीवुड के इस शहंशाह का जादू आज भी लोगों के दिलों पर बरकरार है, जिसका जीता जागता सबूत हमें रोज केबीसी के शो पर दिखायी देता है।

    वो एक कामयाब नायक हैं, बेहतरीन गायक हैं, बहुत अच्छे होस्ट हैं, सफल पति, बेहतरीन पिता और अच्छे सुसर हैं। इसलिए तो सदी के इस महान नायक को अब देश के सर्वो्च्च सम्मान भारत रत्न को देने की मांग होने लगी है।

    आज जिस मुकाम पर अमिताभ बच्चन हैं, वहां तक पहुंने के लिए अमिताभ ने बहुत संघर्ष किया है। असफलता से गुजरकर सफलता के शिखर पर बैठे अमिताभ ने मुफलिसी का भी दौर देखा है लेकिन अपनी मेहनत के दम पर इस शहंशाह ने फिर से अपनी मिल्कियत खड़ी की जिसके आगे हर कोई सजदा करता है। अमिताभ ने वर्ष 1969 में बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से की थी।

    लेकिन अमिताभ को सफलता फिल्म 'जंजीर' से मिली जो आज तक बदस्तूर जारी है। पर्दे पर तो कई खूबसरत रोल जीने वाले अमिताभ बच्चन अगले महीने जीवन के अहम रिश्ते में बंधने वाले हैं। उनकी खानदान की तीसरी पीढ़ी अस्तित्व में आने वाली है यानी कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन पिता बनने वाले हैं और अमिताभ दादा। यानी की बॉलीवुड का 'पा' बहुत जल्द 'ग्रैंड पा' बनने वाला हैं। इस बात का इंतजार जितना बच्चन परिवार कर रहा है उससे कहीं ज्यादा पूरा देश कर रहा है। खैर अमिताभ यूं ही खुश रहें, आबाद रहें और मु्स्कुराते रहें यही दुआ हम भी करते हैं और कहते हैं तुम जियो हजारों साल।

    हमारे जरिये आप भी सदी के इस महानायक को जन्मदिन का शुभकामनाएं दे सकते हैं। अपनी बधाई नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज कराएं।

    English summary
    
 Today Amitabh Bachchan's Birthday. Amitabh born on 11 October 1942. He first gained popularity in the early 1970s as the angry young man of Hindi cinema, and has since become one of the most prominent figures in the history of Indian cinema.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X