twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गुरमेहर कौन Vs एबीवीपी कंट्रोवर्सी: एक लड़की..एक वीडियो...बॉलीवुड ने तमाशा बना दिया

    हाल ही में गुरमेहर कौर के एक दो साल पुराने वीडियो को निशाना बनाकर काफी राजनीति हो रही है और बॉलीवुड भी इस तमाशे का हिस्सा बन चुका है। जानिए क्या है इस वीडियो पर पूरा विवाद।

    By utkarsh srivastava
    |

    इन दिनों मायानगरी में एंटी नेशनलिस्ट और देश भक्ति का मुद्दा छाया हुआ है। विवाद जुड़ा है शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर के इस वीडियो से, जिसे लेकर जावेद अख्तर से लेकर मधुर भंडारकर और रणदीप हुड्डा ट्विटर के जरिए इस
    मुद्दे पर जमकर बहस करते नजर आ रहे हैं।

    सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं इस मुद्दे पर जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है, वहीं सहवाग और गीता फोगाट जैसे खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। बहस शुरू हुई सहवाग के एक ट्वीट से जिसके बाद कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध में खड़ा है।

    अनुपम खेर से लेकर जावेद अखतर तक हर कोई अपनी देशभक्ति के सुबूत दे रहा है। वहीं योगेश्वर दत्त और महावीर फोगाट जैसे खिलाड़ी जावेद अख्तर पर भड़क रहे हैं। कुल मिलाकर सबसे सटीक बात अनुराग कश्यप ने कही है। कि कैसे एक दो साल पुराने वीडियो को उठाकर सोशल मीडिया पर उसका तमाशा बनाकर पार्टी संचालित राजनीति की जा रही है। और इसका फायदा ज़ाहिर सी बात है कि इलेक्शन में मिलेगा ही।

    पहले भी पद्मावती पर बहस हो या फिर कोई और मुद्दा, हर किसी को सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से पार्टियों ने राजनीति के लिए इस्तेमाल कर लिया है। एक नजर अब तक खड़े हुए इस विवाद पर -

    English summary
    Gurmehar Kaur ABVP video controversy – Here is the roundup of everything that happened in Bollywood thereafter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X