twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'गुलाब गैंग' को 'गुलाबी गैंग' ने दिखाया बांस का डंडा, मुश्किल में रिलीज

    |

    चारों ओर इस समय माधुरी दीक्षित और जूही चावला की आने वाली फिल्म 'गुलाबी गैंग' की चर्चा है। फिल्म का प्रमोशन जबरदस्त ढंग से किया जा रहा है तो वहीं अब फिल्म 'गुलाबी गैंग' की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि बुंदेलखंड (बांदा) के गुलाबी गैंग और कमांडर संपत पाल ने दावा किया है कि सौमिक सेन की फिल्म 'गुलाब गैंग' उन्हीं के संगठन की कहानी है जो कि उनकी परमिशन की वजह से बनायी गयी है इसलिेए वह 'गुलाब गैंग' की रिलीज का विरोध करती हैं और किसी भी सूरत में उसे रिलीज नहीं होने देंगी।

    उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए अदालत का भी सहारा लिया है लेकिन उनकी हर कोशिश और दावों को निर्देशक सौमिक सेन ने झूठा साबित कर दिया है। निर्माता-निर्देशक कहते हैं कि हमारी फिल्म का गुलाबी गैंग से कोई संबंध नहीं है।

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। इस पृष्ठ भूमि पर 'गुलाबी गैंग' जनसंगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं सहसंस्थापक जयप्रकाश शिवहरे उर्फ बाबूजी का कहना है कि मुंबई के वकील एस.सी. पाल के नोटिस के जवाब में निर्माता, निर्देशक ने विस्तृत उत्तर देने की भ्रामक बातें कहकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया है और आज तक संपर्क नहीं किया।

    आगे की खबर स्लाइडों में..

    English summary
    Exactly four days before Gulaab Gang in trouble,Sampat Pal best known as the leader of Gulaabi Gang is unhappy with this starry film. Pal has filed a case against the film with the Delhi High Court.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X