twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सोचा ना था कि लिखना पड़ेगा कि यश जी चल बसे: अमिताभ बच्चन

    |

    यशचोपड़ा के अकस्मात निधन से आहत अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आयेगा कि मुझे लिखना पड़ेगा कि यश जी चल पड़े। अपने जन्मदिन के समारोह में मैंने उन्हें आखिरी बार देखा था उस समय वो बीमार और कमजोर नजर आ रहे थे लेकिन मेरा जन्मदिन था इसलिए वो आये थे।

    अमिताभ ने लिखा है कि यश जी दो बातों के लिए हमेशा मेरी तारीफ करते थे वो कहते थे कि मैं एक बहुत अच्छा बेटा और बढिया कलाकार हूं। उनके जाने का गम बहुत है समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं। उन्हें अभी और हमारे साथ होना चाहिए था।

    आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को शहंशाह बनाने वाले यश चोपड़ा ही थे जिनकी निर्देशित फिल्म दीवार, त्रिशूल, कभी-कभी और सिलसिला ने अमिताभ को बॉलीवुड में उस जगह पहुंचा दिया जहां पहुंचना हर किसी के बस में नहीं होता। यही नहीं उम्र की ढलान पर यश चोपड़ा ने अमिताभ को मोहब्बतें जैसी फिल्म देकर उनको सदी का महानायक बना दिया।

    मालूम हो कि रविवार शाम पांच बजे मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो डेंगू की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। यश चोपड़ा 80 साल के थे।

    English summary
    Great Yash ji went away too soon said Amitabh Bachcha on Blog.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X