twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की वजह से रूकी गोविंदा की फिल्म, भड़क कर बोले, मुझसे सब जलते हैं

    |

    गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा, काफी समय से सेंसर बोर्ड पर अटकी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायरेक्टर पहलाज निहलानी को फिल्म में 20 कट लगाने के आदेश दिए हैं। ये सारे कट, डबल मीनिंग संवाद और अश्लील डायलॉग्स पर लगाने के आदेश दिए गए हैं। और इस कारण, गोविंदा की ये फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है।

    सेंसर बोर्ड अध्यक्ष, प्रसून जोशी के खिलाफ बोलते हुए रंगीला राजा के डायरेक्टर, और पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष, पहलाज निहलानी ने कहा कि मुझे अपनी फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज़ करनी थी। निहलानी का कहना था कि उन्होंने अपनी फिल्म काफी पहले सबमिट कर दी थी जिसके काफी बाद ठग्स ऑफ हिंदुस्तान सबमिट की गई। ठग्स पास होकर रिलीज़ भी हो गई।

    govinda-accusses-being-targetted-rangeela-raja-by-his-colleague

    वहीं गोविंदा का कहना है कि पिछले 9 साल से बॉलीवुड में उनके खिलाफ एक मुहिम जैसी छिड़ गई है। उनका मानना है कि लोग उनसे जलते हैं पता नहीं क्यों। गोविंदा का मानना है कि उनकी फिल्में, सिनेमाघरों तक पहुंचने ही नहीं दी जा रही है। पता नहीं उन्होंने लोगों का ऐसा क्या बिगाड़ा है।

    गौरतलब है कि पिछले साल गोविंदा ने काफी कंट्रोवर्शियल बयान दिए जिसके कारण वो सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा कि आजकल काफी कुछ बदल चुका है। बड़े बड़े एक्टर्स साल में एक ही फिल्म कर रहे हैं। मैं सही और गलत नहीं कहूंगा लेकिन जो कर रहे हैं बढ़िया कर रहे हैं।

    इसके अलावा आजकल के एक्टर्स पर बात करते हुए गोविंदा ने कहा कि आजकल वो फोकस और वो पुराने एक्टर्स जैसी बात हो ही नहीं सकती। पहले हमें बस एक ही काम करना था एक्टिंग।

    आजकल एक्टर कम बॉडीबिल्डर ज़्यादा नज़र आते हैं। कोई डांसर है, कोई मार्शल आर्ट कर रहा है। तो चीज़ें फैल ज़्यादा गई हैं और इसलिए उनका गुण कम हो गया है। वैसे जानिए हाल फिलहाल में गोविंदा किस किस को क्या क्या कह चुके हैं -

    English summary
    Govinda is furious after his upcoming film Rangeela Raja, directed by ex CBFC chief Pahlaj Nihalani has been ordered 20 cuts by the censor board. Govinda accuses that this is a conspiracy by his Bollywood colleagues.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X