TRENDING ON ONEINDIA
-
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी करार दिया, 4 हफ्ते में चुकाने होंगे 453 करोड़ रुपए
-
GST Council की बैठक आज, मिल सकती है सस्ते घर की सौगात
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
खुशहाल जिंदगी के लिए आसान तरीकों से करें मोर पंख का इस्तेमाल
-
'रेस 3' के बाद- अब 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ फाइनल हो गए हैं ये स्टार?
-
विश्व कप में पाक के खिलाफ भारत नहीं खेला तो होगा ये परिणाम
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सनी देओल के गदर बेटे का गदर DEBUT: देखिए जीनियस का पहला टीज़र
सनी देओल के गदर बेेटे याद हैं? वो नन्हा सा जीते जो अपने आंसुओं से सबका दिल जीत चुका था। अब वो गदर बेटा वापस आ चुका है। गदर डायरेक्टर, अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जीनियस नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ हो चुका है।
उत्कर्ष ने सनी देओल की फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका में काफी तारीफें बटोरी थीं। अब उत्कर्ष जीनियस के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी फिल्म के लीड पेयर का अनाउंसमेंट खुद सनी देओल ने किया था।
जीनियस को अनिल शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे। अनिल शर्मा, सनी देओल के लिए गदर, हीरो और अपने डायरेक्ट कर चुके हैं। जीनियस के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये दिल - दिमाग के बीच की एक लड़ाई होगी। फिल्म हाल ही में मॉरीशस में शूट की गई है।
देखिए फिल्म का टीज़र -
आपको याद दिलाते हैं बॉलीवुड के वो लीड स्टार्स जो एक ज़माने में शानदार बाल कलाकार थे -
उत्कर्ष शर्मा
उत्कर्ष का डेब्यू अपने पापा अनिल शर्मा की फिल्म गदर से हुआ था। फिल्म में उत्कर्ष सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका में थे।
आमिर खान
आमिर खान यादों की बारात में बाल कलाकार की भूमिका में नज़र आए थे।
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने जूली फिल्म से बाल कलाकार के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
संजय दत्त
संजय दत्त रेशमा और शेरा नाम की फिल्म में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए थे।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन आशा और भगवान दादा जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दे चुके हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट, प्रीती ज़िंटा - अक्षय कुमार स्टारर संघर्ष में प्रीती ज़िंटा के बचपन के किरदार में दिखाई दी थीं।
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू, बहुत ही फेमस बाल कलाकार रह चुके हैं। ज़ख्म, राजा हिंदुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, भाई जैसी फिल्मों में वो नज़र आए थे।
ओंकार कपूर
जुदाई में अनिल कपूर - श्रीदेवी के बेेटे की भूमिका में दिखा ये चेहरा हर कोई भूल चुका था। लेकिन हाल ही में प्यार का पंचनामा 2 में ओंकार कपूर ने अपना डेब्यू किया।
उर्मिला मातोंडकर - जुगल हंसराज
लकड़ी की काठी पर झूमते इन दो बच्चों को कौन भूल सकता है।
इमरान खान
जाने तू या जाने ना से डेब्यू करने वाले इमरान खान, अपने मामू आमिर खान की फिल्मों में उनके बचपन का किरदार करते नज़र आ जाते थे।
बॉबी देओल
बॉबी देओल भी धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म मे नज़र आ चुके हैं।
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर में अपने पिता राज कपूर के बचपन की भूमिका निभाई थी।
नीतू सिंह
नीतू सिंह ने दो कलियां नाम की फिल्म से अपना डेब्यू किया था और फिल्म में उनकी खूब तारीफ की गई थी।
आदित्य नारायण
सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण ने बचपन में गाने तो गाए ही हैं, साथ ही जब प्यार किसी से होता है में वो सलमान खान के बेटे की भूमिका में नज़र आए थे।
फातिमा सना शेख
दंगल से सबका दिल जीत चुकी फातिमा सना शेख, तबू और कमल हासन की बेटी बन चुकी हैं - चाची 420 में।
आफताब शिवदसानी
आफताब शिवदसानी मिस्टर इंडिया और चालबाज़ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए थे।