twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विवादों में फंसी न्‍यूली मैरेड जेनेलिया, कोर्ट में होगी पेशी

    By Belal Jafri
    |

    Bollywood Actress Genelia Dsouza
    बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में रितेश देशमुख से शादी रचाई। शादी के बाद अचानक वो विवाद में आ गई हैं। विवाद इतना बड़ा है कि हाई कोर्ट ने उन्‍हें अदालत में पेश होने के निर्देश जारी कर दिये।

    जेनेलिया को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने मकान खरीद के मामले में बुधवार को अपने वकील के जरिए कोर्ट में पेश होने के निर्देश दियें हैं। जेनेलिया सम्बंधित कम्पनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं। अपनी याचिका में याचिकाकर्ता चट्टा तिरुपतैया के वकील ने कहा है कि जेनेलिया 25 तारीख को कोर्ट में पेश हो कर ये स्पष्ट करें कि उनका नाम प्रथिमिकी में क्यूँ न दर्ज किया जाये। कोर्ट,ने ये बात तिरुपतैया की उस याचिका कि सुनवाई के दौरान कही,जो रीयल एस्टेट कम्पनी अंजनीपुत्र इन्फ्रास्ट्राक्चर प्राईवेट लिमिटेड के डुप्लेक्स खरीदने से सम्बंधित थी।

    तिरुपतैया ने जेनेलिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस से जेनेलिया समेत कम्पनी के पांच निदेशकों के खिलाफ,डुप्लेक्स का कब्ज़ा देने में विफल रहने के लिए निचली अदालत के आदेश का उल्लंघन किया। साथ ही उन्होंने पुलिस कि कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाते हुए कहा कि पुलिस ने निदेशकों के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कर ली जबकी जेनेलिया पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

    आपको बताते चले की नामपल्ली की निचली अदालत ने तिरुपतैया की याचिका पर सैफाबाद पुलिस को एक एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। तिरुपतैया ने जेनेलिया के विषय पर तर्क देते हुए कहा की चूंकि जेनेलिया कम्पनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं इसलिए उपभोगता आकर्षित हुए अतः इस धोखाधड़ी में जेनेलिया की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

    सूत्रों को जानकारी देते हुए तिरुपतैया ने ये भी बताया की जारी हुए एक विज्ञापन में जेनेलिया ने ये तक दावा कर दिया था की कम्पनी में वो भी एक निदेशक है और वहां उन्होंने भी भूखण्ड खरीदें हैं।

    गौरतलब है की याचिकाकर्ता तिरुपतैया ने रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम मंडल के कलवाकोलू गाँव में एक भूखण्ड और उसपर एक डुप्लेक्स के निर्माण के लिए 2008 में रीयल एस्टेट कम्पनी अंजनीपुत्र इन्फ्रास्ट्राक्चर प्राईवेट लिमिटेड को 54 लाख रूपये दिए थे जो अभी तक निर्माणाधीन है।

    English summary
    Andhra Pradesh has asked Bollywood actress Genelia Dsouza to appear in Court on 25 along with his lawyer. In her plea, petitioner Tirupataiya's lawyer has asked Genelia to appear in court and tell why her name should be not included in FIR.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X