twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फुकरे के साथ सेलिब्रेट कीजिये सेकेंड क्लास डीवीजन

    |

    आजकल बॉलीवुड में फिल्मों को प्रमोट करने के अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं। लेकिन फुकरे फिल्म को प्रमोट करने के लिए फुकरे के निर्माता और निर्देशक ने एक नया और अभी तक का सबसे हटकर तरीका अपनाया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने तय किया है कि वो इस साल बोर्ड इग्जाम में सेकेंड क्लास से पास होने वाले स्टूडेंट्स के साथ एक फुकरा पार्टी करेंगे। ये पार्टी 31 मई को मुंबई के एक होटल में रखी जाएगी औऱ इस पार्टी में फुकरा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट होगी जो कि बच्चों के साथ मिलकर फुकरापती करेगी।

    इस पार्टी का नाम रखा गया है सेलिब्रेट विद दि फुकरा टोली और ये पार्टी सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए रखी जा रही है जो कि इस साल सीबीएससी के इग्जाम में 60 प्रतिशत के कम मार्क्स लाए हैं। फुकरे की टीम की तरफ से सभी स्टूडेंट्स को मैसेज किया गया है कि जिंदगी में सिर्फ अच्छे नंबर लाना ही सबकुछ नहीं है। इसके अलावा भी और बहुत कुछ है जिदंगी में। फुकरे फिल्म चार लड़कों की कहानी है जिनकी जिंदगी उन्हें एक दूसरे से मिलाती है और एक दूसरे के साथ बांध देती है। फिल्म 14 जून को रिलीज होगी।

    Fukrey movie promotion celebrate second class

    रितेश सिधवानी ने इस पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा हम उन सभी के साथ पार्टी करना चाहते हैं जो कि फर्स्ट डिवीजन नहीं स्कोर कर पाए हैं। हम सभी में कुछ ना कुछ टैलेंट है। हम सभी को उस टैलेंट को ढ़ूंढना है और उसे पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ाना है। और अगर ये बात आपको और भी अच्छा फील कराए तो मैं बताना चाहूंगा कि मैंने कभी भी अपनी क्लास में फर्स्ट डिवीजन नहीं पाई।

    English summary
    Fukrey have taken up a unique way to promote their film. Producers Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani have decided to host a Fukrey party called 'Celebrate With The Fukro Ki Toli', for students who have scored less than 60% in the CBSE exams.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X